Hindi News

आम बजट 2026: कल बजट के चलते रविवार के दिन भी खुलेगा शेयर बाजार, BSE और NSE पर होगी सामान्य ट्रेडिंग

Written by:Rishabh Namdev
Published:
केंद्रीय बजट 2026 के मद्देनजर 1 फरवरी को रविवार होने के बावजूद शेयर बाजार खुले रहेंगे। BSE और NSE पर सामान्य घंटों तक ट्रेडिंग होगी, ताकि निवेशक बजट घोषणाओं पर तुरंत प्रतिक्रिया दे सकें। करीब 26 साल बाद ऐसा हो रहा है जब बजट के लिए बाजार रविवार को खुलेगा।
आम बजट 2026: कल बजट के चलते रविवार के दिन भी खुलेगा शेयर बाजार, BSE और NSE पर होगी सामान्य ट्रेडिंग

आम बजट 2026 के महत्व को देखते हुए इस साल शेयर बाजार में एक दुर्लभ घटना देखने को मिलेगी। शनिवार और रविवार को साप्ताहिक अवकाश के बावजूद, 1 फरवरी को देश के प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज BSE और NSE खुले रहेंगे और सामान्य दिनों की तरह कारोबार होगा। यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि निवेशक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण पर तत्काल अपनी प्रतिक्रिया दे सकें।

लगभग 26 साल के बाद यह दूसरा मौका है जब आम बजट के लिए बाजार रविवार को भी अपनी सेवाएं देगा। एक्सचेंजों ने इस दिन के लिए विशेष तैयारी की है, क्योंकि बजट घोषणाओं का बाजार पर सीधा और गहरा असर पड़ता है।

विशेष लाइव ट्रेडिंग सत्र का आयोजन

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) द्वारा जारी सर्कुलर के अनुसार, 1 फरवरी को एक विशेष लाइव ट्रेडिंग सत्र आयोजित किया जाएगा। एक्सचेंजों का मानना है कि बजट में टैक्स, सरकारी खर्च, इंफ्रास्ट्रक्चर और बैंकिंग जैसे कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों से जुड़े बड़े ऐलान होते हैं। बाजार खुला रहने से निवेशकों को इन घोषणाओं के आधार पर अपनी रणनीति बनाने और तत्काल ट्रेडिंग करने का अवसर मिलेगा।

क्या रहेगी बाजार की टाइमिंग?

एक्सचेंजों ने स्पष्ट किया है कि रविवार को ट्रेडिंग का समय सामान्य कारोबारी दिनों जैसा ही रहेगा। इससे निवेशकों को बजट भाषण के दौरान और उसके बाद भी ट्रेडिंग के लिए पूरा समय मिलेगा।

  • प्री-ओपन सेशन: सुबह 9:00 बजे से 9:08 बजे तक
  • सामान्य ट्रेडिंग: सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक

26 साल बाद दोहराया जाएगा इतिहास

आजाद भारत के इतिहास में यह केवल दूसरी बार होगा जब बजट पेश होने के दिन रविवार को शेयर बाजार में कारोबार होगा। इससे पहले 28 फरवरी 1999 को अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के कार्यकाल के दौरान ऐसा हुआ था। उस समय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने बजट पेश किया था और बाजार खुला रहा था। हालांकि, तब बजट फरवरी के आखिरी दिन पेश किया जाता था।

निवेशकों के लिए क्यों है यह अहम?

बजट में होने वाली घोषणाओं, जैसे कि टैक्स स्लैब में बदलाव, विभिन्न योजनाओं पर सरकारी खर्च, या कैपिटल मार्केट से जुड़े नियमों का असर सीधे तौर पर शेयरों की कीमतों पर पड़ता है। अगर इस दिन बाजार बंद रहता, तो निवेशकों को अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए सोमवार तक का इंतजार करना पड़ता। लेकिन बाजार खुला होने से वे बजट के ऐलान के साथ ही अपनी पोजीशन बना या बदल सकते हैं, जिससे वे संभावित लाभ कमा सकते हैं या नुकसान से बच सकते हैं।