तिरुवनंतपुरम: भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की T20 सीरीज का अंत शानदार जीत के साथ किया है। शनिवार को ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 46 रनों से मात दी। इस जीत के हीरो बल्लेबाज ईशान किशन (103 रन) और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (5 विकेट) रहे। इस परिणाम के साथ ही भारत ने सीरीज पर 4-1 से कब्जा कर लिया।
यह मुकाबला 7 फरवरी से शुरू हो रहे ICC T20 वर्ल्ड कप से पहले दोनों टीमों के लिए तैयारी का आखिरी मौका था। भारत ने इस मैच में अपने आक्रामक तेवर दिखाते हुए वर्ल्ड कप के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है।
ईशान और सूर्या की आतिशबाजी, भारत ने बनाया विशाल स्कोर
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत तेज लेकिन लड़खड़ाती रही। अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों पर 30 रन बनाए, लेकिन स्थानीय हीरो संजू सैमसन महज 6 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद क्रीज पर उतरे ईशान किशन और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कीवी गेंदबाजों पर धावा बोल दिया।
ईशान ने मैदान के चारों ओर शॉट लगाते हुए सिर्फ 42 गेंदों पर 10 छक्कों और 6 चौकों की मदद से 103 रनों की यादगार शतकीय पारी खेली। दूसरी ओर, कप्तान सूर्या ने भी 30 गेंदों में 4 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 63 रन बनाए। दोनों के बीच केवल 57 गेंदों पर 137 रनों की साझेदारी हुई। अंत में हार्दिक पंड्या ने 17 गेंदों पर 42 रन बनाकर टीम का स्कोर 271 तक पहुंचाया। भारतीय बल्लेबाजों ने आखिरी 10 ओवरों में 169 रन बटोरे।
फिन एलन की तूफानी पारी गई बेकार, अर्शदीप ने ढाया कहर
272 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही, लेकिन फिन एलन ने एक छोर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी। एलन ने महज 30 गेंदों में 80 रन ठोक दिए, जिसमें 8 चौके और 6 छक्के शामिल थे। जब तक वह क्रीज पर थे, कीवी टीम मैच में बनी हुई थी।
लेकिन अक्षर पटेल ने एलन को आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। इसके बाद अर्शदीप सिंह ने अपनी घातक गेंदबाजी से कीवी मध्यक्रम की कमर तोड़ दी। अर्शदीप ने एक ही ओवर में रचिन रवींद्र (30) और मिचेल सेंटनर (0) को चलता किया। उन्होंने कुल पांच विकेट झटके। अक्षर पटेल ने भी तीन विकेट लिए। न्यूजीलैंड की पूरी टीम 19.4 ओवरों में 225 रनों पर सिमट गई।





