नई दिल्ली: BES एक्सपो 2026 में भारत के तेजी से बदलते प्रसारण परिदृश्य पर चर्चा करते हुए, सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल. मुरुगन ने कहा कि देश अब AI आधारित मीडिया के दौर में प्रवेश कर चुका है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन ‘क्रिएटेड इन इंडिया, क्रिएटेड फॉर द वर्ल्ड’ का जिक्र करते हुए कहा कि भारत की रचनात्मकता और तकनीकी शक्ति अब वैश्विक पहचान बना रही है।
कार्यक्रम में सूचना एवं प्रसारण सचिव संजय जाजू (IAS) ने भी नीतिगत संबोधन दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि AI को लेकर डरने की जरूरत नहीं है, बल्कि यह मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में एक सहयोगी की भूमिका निभाएगा, जिससे उत्पादकता बढ़ेगी और काम आसान होगा।
‘भारत में बना, दुनिया के लिए बना’
मंत्री एल. मुरुगन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को रेखांकित करते हुए कहा कि भारत की कहानी कहने की समृद्ध परंपरा अब नई तकनीक के साथ मिलकर आगे बढ़ रही है।
“आज कंटेंट तुरंत बनता है। भारत की कहानी कहने की परंपरा और नई तकनीक साथ चल रही है। हमारा लक्ष्य है- क्रिएटेड इन इंडिया, क्रिएटेड फॉर द वर्ल्ड।”- एल. मुरुगन, सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री
उन्होंने बताया कि भारत का प्रसारण क्षेत्र बहुत तेजी से बढ़ रहा है। देश में 31 से अधिक निजी रेडियो नेटवर्क, 800 से ज्यादा FM स्टेशन और टियर-3 शहरों तक निजी FM का विस्तार हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार के लिए मीडिया केवल एक उद्योग नहीं, बल्कि समावेशी विकास का माध्यम है जो सूचना और अवसर को देश के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाता है।
AI का वास्तविक असर अभी कम आंका गया
अपने नीति संबोधन में सूचना एवं प्रसारण सचिव संजय जाजू ने कहा कि AI मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र को पूरी तरह बदल रहा है, लेकिन इसके वास्तविक प्रभाव को अभी भी कम करके आंका जा रहा है।
“AI को अक्सर जरूरत से ज़्यादा बढ़ा-चढ़ाकर बताया जाता है, लेकिन असल में इसका असर अभी कम आंका जा रहा है।” – संजय जाजू, IAS, सूचना एवं प्रसारण सचिव
जाजू ने बताया कि इस सेक्टर से करीब एक करोड़ लोगों की आजीविका जुड़ी हुई है और AI इसकी उत्पादकता को बढ़ा रहा है। उन्होंने कहा कि AI को डर के रूप में नहीं, बल्कि एक सहयोगी एजेंट के रूप में देखा जाना चाहिए जो बहुभाषी कंटेंट तैयार करने, काम को आसान बनाने और सही निर्णय लेने में मदद करता है।
आखिरी व्यक्ति तक तकनीक पहुंचाने का लक्ष्य
सरकार की भविष्य की योजनाओं पर बात करते हुए सचिव ने कहा कि लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि तकनीक का लाभ हर नागरिक तक पहुंचे। इसके लिए डिजिटल रेडियो, डायरेक्ट-टू-मोबाइल (DTM) प्रसारण और उन क्षेत्रों में मीडिया के विस्तार पर काम हो रहा है जहां इंटरनेट की पहुंच सीमित है।
उन्होंने ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ को बढ़ावा देने के लिए ब्रॉडकास्ट सेवा पोर्टल को एक महत्वपूर्ण सुधार बताया, जो लाइसेंस और अनुमति प्रक्रिया को सरल, तेज और पारदर्शी बनाता है। इस अवसर पर BES के प्रतिनिधि सुनील ने कहा कि यह एक्सपो सरकार, उद्योग और तकनीक को एक मंच पर लाता है और भारत अब सिर्फ तकनीक अपनाने वाला नहीं, बल्कि इसका नेतृत्व करने वाला देश बन रहा है।





