MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

रायबरेली में स्वामी प्रसाद मौर्य को युवक ने जड़ा थप्पड़, समर्थकों ने पीटकर निकाली भड़ास, पुलिस ने मुश्किल से बचाया

Written by:Saurabh Singh
Published:
भीड़ में शामिल दो युवक अचानक उनके पास पहुंचे। तभी एक युवक ने पीछे से झपट्टा मारा और मौर्य को सिर पर थप्पड़ जड़ दिया।
रायबरेली में स्वामी प्रसाद मौर्य को युवक ने जड़ा थप्पड़, समर्थकों ने पीटकर निकाली भड़ास, पुलिस ने मुश्किल से बचाया

उत्तर प्रदेश की राजनीति में हलचल मचाने वाली खबर रायबरेली से सामने आई है। अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य पर बुधवार को दो युवकों ने हमला कर दिया। यह हमला उस वक्त हुआ जब मौर्य रायबरेली के सारस चौराहे पर पार्टी कार्यकर्ताओं के स्वागत कार्यक्रम में पहुंचे थे।

दो युवकों ने किया हमला

जानकारी के मुताबिक, स्वामी प्रसाद मौर्य फतेहपुर की ओर रवाना हो रहे थे और रास्ते में रायबरेली में रुके थे। यहां पार्टी कार्यकर्ता उनका स्वागत कर रहे थे। इसी दौरान, भीड़ में शामिल दो युवक अचानक उनके पास पहुंचे। तभी एक युवक ने पीछे से झपट्टा मारा और मौर्य को सिर पर थप्पड़ जड़ दिया।

मच गई अफरातफरी

इस हमले के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। नाराज कार्यकर्ताओं ने दोनों युवकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह बीच-बचाव करते हुए हमलावरों को बचाया और उन्हें अपनी हिरासत में ले लिया। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें मौर्य को माला पहनाते वक्त अचानक एक हाथ पीछे से बढ़ता दिख रहा है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी युवकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हमले के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया है। स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थक इस घटना से गुस्से में हैं और हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

पुलिस युवकों को साथ लेकर गई

हमले में घायल युवकों को पुलिस ने भीड़ से बचाकर अपने साथ ले गई है। वहीं, मौर्य समर्थकों का कहना है कि यह हमला पूर्व नियोजित था और इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।पुलिस ने साफ किया है कि सुरक्षा व्यवस्था और भी कड़ी की जाएगी, ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।