Hindi News

UP TET, TGT-PGT और असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा की तारीखें घोषित, जानें किस दिन होगा कौन सा एग्जाम

Written by:Ankita Chourdia
Published:
उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे लाखों अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म कर दिया है। प्रयागराज में हुई बैठक में UP TET, TGT-PGT और असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। परीक्षाएं अप्रैल से जुलाई के बीच आयोजित की जाएंगी।
UP TET, TGT-PGT और असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा की तारीखें घोषित, जानें किस दिन होगा कौन सा एग्जाम

उत्तर प्रदेश में सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे लाखों युवाओं के लिए बड़ी खबर है। लंबे इंतजार के बाद उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने TGT-PGT, असिस्टेंट प्रोफेसर और उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP TET) की तारीखों का ऐलान कर दिया है। यह महत्वपूर्ण फैसला मंगलवार को प्रयागराज में आयोग के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया।

इन बहुप्रतीक्षित परीक्षाओं की तिथियां घोषित होने से अभ्यर्थियों में तैयारी को लेकर एक नई ऊर्जा देखने को मिल रही है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि सभी परीक्षाएं निर्धारित समय पर पूरी पारदर्शिता के साथ कराई जाएंगी ताकि प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों के खाली पदों को जल्द से जल्द भरा जा सके।

अप्रैल से शुरू होंगी परीक्षाएं

आयोग द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार, परीक्षाओं का दौर अप्रैल महीने से शुरू हो जाएगा। सबसे पहले उच्च शिक्षा विभाग के लिए वर्ष 2022 की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा 18 और 19 अप्रैल को होगी। इस भर्ती का अभ्यर्थी काफी समय से इंतजार कर रहे थे।

TGT-PGT का शेड्यूल भी जारी

माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्रवक्ता (PGT) भर्ती परीक्षा का आयोजन 9 और 10 मई को किया जाएगा। इसके बाद प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) भर्ती परीक्षा 3 और 4 जून को होगी। TGT और PGT भर्तियां प्रदेश के इंटर कॉलेजों और हाईस्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए अहम मानी जाती हैं।

जुलाई में होगी UP TET परीक्षा

प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर पर शिक्षक बनने के लिए अनिवार्य उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP TET) का आयोजन 2, 3 और 4 जुलाई को किया जाएगा। हर साल लाखों की संख्या में अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होते हैं। आयोग ने बताया कि परीक्षा केंद्रों के निर्धारण, सुरक्षा व्यवस्था और अन्य प्रशासनिक तैयारियों को लेकर भी बैठक में विस्तृत चर्चा की गई है।