Hindi News

अमित शाह का उत्तराखंड दौरा: 21 और 22 जनवरी को विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत, देखें पूरा शेड्यूल

Written by:Shyam Dwivedi
Published:
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 21 और 22 जनवरी 2026 को दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे। इस दौरान अमित शाह गायत्री परिवार द्वारा आयोजित माता भगवती देवी शर्मा की शताब्दी समारोह में भाग लेंगे।
अमित शाह का उत्तराखंड दौरा: 21 और 22 जनवरी को विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत, देखें पूरा शेड्यूल

भारत के गृहमंत्री अमित शाह 21 और 22 जनवरी 2026 को दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे। इस दौरान अमित शाह गायत्री परिवार द्वारा आयोजित माता भगवती देवी शर्मा की शताब्दी समारोह में भाग लेंगे। इसके साथ ही वह ऋषिकेश और हरिद्वार में आयोजित धार्मिक, सांस्कृतिक तथा सामाजिक महत्व के कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे।

21 जनवरी का अमित शाह का शेड्यूल

  • अमित शाह 21 जनवरी 2026 को उत्तराखंड के ऋषिकेश पहुंचेंगे।
  • अमित शाह गीता प्रेस द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका ‘कल्याण’ के शताब्दी अंक के विमोचन समारोह को संबोधित करेंगे।
  • यह कार्यक्रम दोपहर 2:45 बजे गीता भवन, स्वर्गाश्रम, ऋषिकेश में आयोजित किया जाएगा।
  • गृहमंत्री शाह कार्यक्रम में मौजूद दिग्गज लोगों से मुलाकात करेंगे।

22 जनवरी का अमित शाह का शेड्यूल

  • 22 जनवरी को गृहमंत्री शाह हरिद्वार में विभिन्न कार्यक्रमों में सहभागिता करेंगे।
  • केंद्रीय गृहमंत्री सुबह 10 बजे वे पतंजलि योगपीठ, महर्षि दयानंद ग्राम में पतंजलि इमरजेंसी एवं क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे।
  • शाह गायत्री तीर्थ, शांतिकुंज में ‘अखंड ज्योति’ के दर्शन करेंगे।
  • अमित शाह बैरागी द्वीप में गायत्री परिवार द्वारा आयोजित परम वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा जी की जन्म शताब्दी एवं अखंड दीप शताब्दी वर्ष समारोह में भाग लेंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हरिद्वार आने वाले दौरे पर देव संस्कृति यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर चिन्मय पंड्या ने मीडिया से बात करते हुए कहा, तैयारियां बहुत अच्छी चल रही हैं, और जब वह हमारे बीच होते हैं तो हमें बहुत अपनापन और सम्मान महसूस होता है। गायत्री परिवार के साथ उनका बहुत गहरा और पुराना रिश्ता है। अपने पिछले दौरे के दौरान, उन्होंने हमारे स्टूडेंट्स से साफ कहा था कि वे अपनी डिग्री भूल जाएं, लेकिन गायत्री मंत्र न भूलें।

अमित शाह के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था

अमित शाह के हरिद्वार दौरे को लेकर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। कनखल में शांतिकुंज के शताब्दी समारोह कार्यक्रम स्थल से लेकर लक्ष्मण झूला व पतंजलि योगपीठ तक गृहमंत्री का सुरक्षा घेरा पूरी तरह अभेद्य रहेगा। चप्पे-चप्पे पर पुलिस, पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं। आसमान से भी निगरानी की जाएगी। प्रदेश के आला पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को हरिद्वार पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था को परखा और ड्यूटी में तैनात अधिकारियों व जवानों को ब्रीफ किया।