आगर मालवा (म.प्र.): मध्य प्रदेश की आगर मालवा पुलिस ने एक बड़े अंतर्राज्यीय ऑपरेशन को अंजाम देते हुए राजस्थान के झालावाड़ जिले में चल रही एक अवैध एमडी ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 5 करोड़ रुपये कीमत के मादक पदार्थ, हथियार और ड्रग्स बनाने के उपकरण जब्त किए हैं। यह कार्रवाई 20 जनवरी को पकड़े गए एक ड्रग पैडलर से मिली जानकारी के आधार पर की गई।
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई प्रदेश को नशा-मुक्त बनाने के अभियान के तहत की गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस संगठित ड्रग्स नेटवर्क को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।
ऐसे हुआ पूरे नेटवर्क का खुलासा
पुलिस के अनुसार, 20 जनवरी 2026 को कोतवाली थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आगर-सुसनेर रोड से फैजान नामक एक युवक को गिरफ्तार किया था। उसके पास से 330 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुई थी, जिसकी कीमत करीब 33 लाख रुपये थी। पूछताछ के दौरान फैजान ने खुलासा किया कि उसे यह ड्रग्स राजस्थान के झालावाड़ जिले से मिलती है।
इसी जानकारी के आधार पर आगर मालवा पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया। 28 जनवरी की रात को लगभग 80 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम ने राजस्थान के झालावाड़ जिले के डग थाना क्षेत्र स्थित घाटा खेड़ी गांव में दबिश दी।
घर में चल रही थी मौत की फैक्ट्री
पुलिस टीम जब आरोपी ताहिर खान के घर पहुंची तो बाहर से ताला लगा हुआ था। पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए घर में प्रवेश किया, तो अंदर का नजारा देखकर हैरान रह गई। घर के भीतर आरोपी के भाई शाहीर खान और मुनव्वर खान उर्फ राजा संदिग्ध केमिकल और ड्रग्स को छिपाने की कोशिश कर रहे थे।
पुलिस ने दोनों को मौके पर ही दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शाहीर खान (46) और मुनव्वर खान उर्फ राजा (40) के रूप में हुई है, दोनों हामिद खान के बेटे हैं।
करोड़ों का जखीरा बरामद

घर की तलाशी के दौरान पुलिस को भारी मात्रा में मादक पदार्थ और उसे बनाने का सामान मिला। जब्त की गई सामग्री में शामिल हैं:
- मादक पदार्थ: लगभग 1 किलो स्मैक, 2 किलो एमडी ड्रग्स, 2 किलो केटामाइन (क्रिस्टल केमिकल) और 25 नशीले इंजेक्शन।
- केमिकल: करीब 5 किलो सोडियम कार्बोनेट और 7 किलो अमोनियम नाइट्रेट।
- उपकरण और अन्य: एमडी ड्रग बनाने की मशीन, 02 ड्रम, 07 मोबाइल फोन, 02 एक जैसे नंबरों वाली हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट।
- हथियार: 01 भरमार गन और 01 एयर गन।
पुलिस ने बताया कि जब्त की गई सभी सामग्री की कुल अनुमानित कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये है। इस पूरी कार्रवाई में राजस्थान पुलिस का भी सहयोग लिया गया। फिलहाल पुलिस इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।





