MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

आगर मालवा: एक्सपायरी डेट की कोल्ड्रिंक पीने से युवक की हालत गंभीर, बड़ोद से इंदौर रेफर, दुकानदार पर केस दर्ज

Reported by:Gaurav Sarvariya|Edited by:Banshika Sharma
Published:
बड़ोद के आलोट रोड स्थित दुकान से खरीदी गई कोल्ड्रिंक पीने के बाद जससिंहपुरा निवासी युवक की तबीयत बिगड़ गई। उल्टी-दस्त शुरू होने पर उसे पहले आगर और फिर इंदौर रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
आगर मालवा: एक्सपायरी डेट की कोल्ड्रिंक पीने से युवक की हालत गंभीर, बड़ोद से इंदौर रेफर, दुकानदार पर केस दर्ज

आगर मालवा जिले के बड़ोद में खाद्य सामग्री की बिक्री में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां एक्सपायरी डेट की कोल्ड्रिंक पीने से एक युवक की तबीयत अचानक बिगड़ गई। हालत गंभीर होने पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद आगर जिला अस्पताल और फिर वहां से इंदौर रेफर किया गया है।

ग्राम जससिंहपुरा निवासी गोपाल सिंह ने बताया कि वह बड़ोद आया था। यहां आलोट रोड स्थित एक पान-किराना दुकान से उसने कोल्ड्रिंक खरीदी। कोल्ड्रिंक पीते ही उसे घबराहट होने लगी और उल्टी-दस्त शुरू हो गए। बिगड़ती हालत देख परिजन उसे तुरंत बड़ोद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे।

बोतल दोबारा मंगवाई तो खुली पोल

अस्पताल में डॉक्टरों ने जब बीमारी का कारण पूछा, तो युवक ने कोल्ड्रिंक पीने की बात बताई। इसके बाद पुष्टि के लिए जब उसी दुकान से दोबारा बोतल मंगवाई गई, तो उस पर लिखी एक्सपायरी डेट निकल चुकी थी। यह देखते ही परिजनों के होश उड़ गए। पीड़ित पक्ष ने इसका वीडियो भी मोबाइल से रिकॉर्ड किया है, ताकि सबूत रहे।

दुकानदार के खिलाफ शिकायत

प्राथमिक उपचार के बाद भी जब गोपाल सिंह की तबीयत में सुधार नहीं हुआ, तो उसे आगर जिला अस्पताल भेजा गया। वहां से भी स्थिति गंभीर होने के चलते उसे इंदौर रेफर कर दिया गया है। फिलहाल युवक का इंदौर में इलाज चल रहा है। इस मामले में पीड़ित ने बड़ोद थाने में दुकानदार के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।