आगर मालवा जिले में नारकोटिस्ट विभाग ने शनिवार सुबह बड़ी कार्रवाई की है, करीब 5 गाड़ियां लेकर नारकोटिक्स विभाग की टीम कार्रवाई के लिए आगर जिले के ग्राम आमला स्थित तीर्थ हर्बल फार्म हाउस नर्सरी पहुंची, कार्रवाई में नारकोटिक्स डिपार्टमेंट की टीम ने करीब 10 करोड़ रुपए से अधिक की मात्रा का नशीला पदार्थ जब्त किया है, फिलहाल नारकोटिस्ट विभाग की टीम कार्रवाई कर रही है, टीम ने नर्सरी में कार्य कर रहे कुछ लोगों को भी हिरासत में लिया जो इस घटना में संलिप्त है।
21.5 किलो ग्राम मैफेड्रन बरामद
नारकोटिक्स डिपार्टमेंट के अधिकारी ने जानकारी देते बताया कि यहां पर बड़े पैमाने पर नशीले पदार्थ बनाए जा रहे थे, यहां पर पौधों की नर्सरी में एक लैब संचालित हो रही थी जिसमें नशीले पदार्थ की मैन्युफैक्चरिंग हो रही थी, नारकोटिक्स विभाग की टीम ने नर्सरी से 21.5 किलो ग्राम मैफेड्रन और 600 किलो ग्राम अलग-अलग तरह के केमिकल बरामद किया है, इसके साथ लैब के इक्यूपमेंट मशीनें भी जब्त की है।
हर्बल फार्म हाउस नर्सरी में नशीले पदार्थ की मैन्युफैक्चरिंग
नारकोटिक्स डिपार्टमेंट की टीम को सूचना मिली थी कि हर्बल फार्म हाउस नर्सरी मैं बड़े पैमाने पर नशीले पदार्थ की मैन्युफैक्चरिंग की जा रही है जिसे आज कहीं सप्लाई किया जाएगा सूचना मिलने पर नारकोटिक्स डिपार्टमेंट की टीम शनिवार सुबह 4:00 बजे से नर्सरी के आसपास घेराबंदी कर निगरानी कर रही थी लेकिन कोई भी माल लेने नहीं पहुंचा तो सुबह 10:00 बजे करीब नारकोटिक्स डिपार्टमेंट की टीम नर्सरी के अंदर पहुंची और छापामार कार्रवाई की जिसमें बड़े पैमाने पर नशीला पदार्थ एवं मैन्युफैक्चरिंग के लिए बनाए गई लैब एवं इक्विपमेंट जप्त किए गए।
गौरव सरवारिया की रिपोर्ट





