MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

मुझे आप लोगों के बीच आने से कोई आंधी कोई तूफान रोक नहीं सकता: सिंधिया

Written by:Mp Breaking News
Published:
मुझे आप लोगों के बीच आने से कोई आंधी कोई तूफान रोक नहीं सकता: सिंधिया

अशोकनगर मुंगावली अलीम डायर।

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां अपना दमखम दिखाने में लगी हुई है और बयान बाजी का दौर भी अपनी चरम सीमा पर है। और इसी के साथ एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप  का दौर भी जारी है इस लोकसभा चुनाव में बड़ी उथल-पुथल  की संभावना जताई जा रही है  जहां पर बीजेपी  अपना पांव जमाए रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है  तो वहीं दूसरी ओर  कांग्रेस भी दुबारा सत्ता में आने के लिए छटपटा रही है जहां एक और  बीजेपी प्रत्याशी के पी यादव प्रचार प्रसार में  कमी नहीं छोड़ रहे हैं तो कांग्रेसी भी  पीछे नहीं है।

इसी क्रम में कांग्रेस प्रत्याशी सांसद ज्योतिराज सिंधिया अपने तीन दिवसीय दौरे पर जिले में आए हुए हैं आज उन्होंने मुंगावली विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव जाकर जनसंपर्क किया तेज चिलचिलाती धूप और खराब मौसम के बावजूद भी वह लोगों से मिले उनका हाल जाना वहीं सिंधिया ने लोगों को चौपाल में संबोधित करते हुए कहा कि कोई आंधी और तूफान यह तेज धूप मुझे आप लोगों से मिलने से नहीं रोक सकती मैं आपका सेवक हूं और आप से मिलने हर हाल में आता रहूंगा। मैंने 17 साल आप लोगों की सेवा की है  और आगे भी करता रहूंगा इसलिए आप लोगों का आशीर्वाद लेने आया। जनसंपर्क के बाद  मुंगावली पहुंचने पर उन्होंने चांद सा बाबा के सार्वजनिक उर्स के मौके पर मजार पर चादर चढ़ाई इसके बाद वह जैन मंदिर भी दर्शन करने के लिए गए इसके बाद चंदेरी के लिए रवाना हुए।  इस दौरान काफी मात्रा में पार्टी के कार्यकर्ता उनके साथ रहे।