Hindi News

बहुत नखरीला और जिद्दी होता है इन 3 मूलांक की लड़कियों का स्वभाव, नाराज हो जाएं तो मनाना है मुश्किल

Written by:Diksha Bhanupriy
Published:
अंक ज्योतिष में हर नंबर का अलग स्वभाव बताया गया है। चलिए आज हम आपको तीन ऐसे नंबरों के बारे में बताते हैं जो बहुत जिद्दी और मनमौजी होते हैं।
बहुत नखरीला और जिद्दी होता है इन 3 मूलांक की लड़कियों का स्वभाव, नाराज हो जाएं तो मनाना है मुश्किल

अंक ज्योतिष के मुताबिक किसी भी व्यक्ति की जन्म तारीख से उसके मूलांक का अंदाजा लगाकर हम उसका स्वभाव और गुण आसानी से जान सकते हैं। अगर आप खुद भी अपने अंदर मौजूद क्षमताओं का पता लगाना चाहते हैं या फिर जीवन में आने वाली परिस्थितियों से परिचित होना चाहते हैं तो मूलांक का सहारा ले सकते हैं।

अंक ज्योतिष में ऐसे मूलांक का उल्लेख भी दिया गया है, जो बहुत ही नखरीला और जिद्दी माना जाता है। इन लोगों को मनाना बहुत मुश्किल होता है। खास तौर पर इस मूलांक की लड़कियां बहुत जिद्दी होती हैं। वैसे तो उनके नखरे खत्म नहीं होते लेकिन यह दिल की साफ होती हैं। चलिए इनके बारे में जान लेते हैं।

मूलांक 3, 6 और 9

हम जिस मूलांक की लड़कियों की बात कर रहे हैं वह 3, 6 और 9 है। जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21 और 30 तारीख को हुआ उनका मूलांक तीन, 6, 15 और 24 को जन्में लोगों का मूलांक 6 और 9, 18 और 27 को जन्में लोगों का मूलांक 9 कहलाता है।

कैसा होता है मूलांक 3 का स्वभाव

इन तीन मूलांक की लड़कियों के स्वभाव की बात करें तो बहुत स्वाभिमानी होती हैं। यह बेवजह किसी से बात करना पसंद नहीं करती। अगर यह नाराज हो जाएं तो इन्हें मनाना बहुत मुश्किल होता है। इन्हें लगता है कि अगर कोई गलती होती है तो तुरंत माफी मांग लें।

मूलांक 6 का स्वभाव

इन लड़कियों का स्वभाव काफी नखरीला होता है। इन्हें अपनी अदाओं और नजाकत की वजह से पहचाना जाता है। अगर एक बार यह अपनी जिद पर अड़ जाए तो उसके आगे कोई नहीं टिक सकता। इन्हें अपने पार्टनर से काफी ज्यादा उम्मीदें होती हैं।

मूलांक 9 का स्वभाव

इस मूलांक की लड़कियां स्वभाव से काफी तेज होती हैं। उनका गुस्सा भी काफी तेज होता है। यह भावनाओं से भरपूर यानी इमोशनल होती हैं। अगर ये किसी बात से रूठ जाएं तो इन्हें मनाना टेढ़ी खीर है।

Disclaimer- यहां दी गई सूचना सामान्य जानकारी के आधार पर बताई गई है। इनके सत्य और सटीक होने का दावा MP Breaking News न्यूज़ नहीं करता।