MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

लॉकडाउन के बीच यहां ‘कोरोना दानव’ कर रहा लोगों को जागरूक

Published:
Last Updated:
लॉकडाउन के बीच यहां ‘कोरोना दानव’ कर रहा लोगों को जागरूक

जबलपुर| संदीप कुमार| संस्करधानी जबलपुर में यू तो हर तीज त्योहार में मूर्तियों की स्थापना होती है।दुर्गानवमी,होली,गणेश चतुर्थी सहित धार्मिको पर्वो में मूर्ति स्थापना का चलन वर्षो पुराना है।पर हाल ही में जबलपुर में एक पुतले की स्थापना की गई है जिसका मकसद लोगो को जागरूक करने का|

जबलपुर पुलिस ने शहर के गोरखपुर इलाके में कोरोना वायरस का एक बड़ा का पुतला बनवाया है।इस पुतले की शक्ल को हूँ ब हूँ राक्षस की शक्ल दी है और इसके सामने लिखा हुआ है, ‘मैं हूं कोरोना’।इस पुतले को पुलिस अब शहर के अलग-अलग चौराहों पर अलग-अलग दिन खड़ा किया करेगी और लोगों को यह समझाइश दी जाएगी कि बाहर कॅरोना रूपी दनाव खड़ा हुआ है जो आपको नुकसान पहुँचा सकता है इसलिए घरों से न निकले।

इस पुतले के शहर के हर स्थानों में घुमाकर यह बताया जा रहा है कि सड़कों पर ना निकलें.सड़कों पर इस समय यह वायरस घूम रहा है. घरों में ही रहे, नहीं तो उन्हें यह वायरस पकड़ लेगा. कोरोना वायरस का यह पुतला जबलपुर में सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. पुलिस का कहना है कि, लोगों को समझाने के लिए यह एक अच्छा माध्यम है।