MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

मध्य प्रदेश में अब तक 5236 कोरोना पॉजिटिव, 259 नए मामले

Published:
मध्य प्रदेश में अब तक 5236 कोरोना पॉजिटिव, 259 नए मामले

भोपाल| मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना (Corona) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है| प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पांच हजार के पार हो चूका है| राज्य में सोमवार को 259 नए मामले सामने आये हैं| संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं मध्यप्रदेश द्वारा कोरोनावायरस मीडिया बुलिटिन (Corona Bulletin) के मुताबिक राज्य में अब तक 5236 कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं| इनमें से 2435 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं, वहीं 252 लोगों की अब तक कोरोना से जान है चुकी है|

मध्य प्रदेश में आज कुल 5373 सैंपल की जांच की गई, जिसमें से 29 रिजेक्ट हो गए। 5114 नेगेटिव पाए गए| वहीं 259 नए पॉजिटिव मामले सामने आये हैं| इनमें इंदौर में 95, भोपाल में 38, उज्जैन में 14, धार में 10, ग्वालियर में 7 और खंडवा में 69 मामले शामिल है। रायसेन जिले के सिलवानी और बरेली में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।

खंडवा मे लगातार कोरोना विस्पोट हो रहा है| सोमवार सुबह आई रिपोर्ट में 21 कोरोना पॉजिटिव व पिछले 24 घंटों में 90 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं। वहीं खरगोन में 11 नए पॉजिटिव मिले हैं, जिन्हे मिलकर जिले में अब तक कोरोना से संक्रमितो की संख्या 114 पर पहुँच गई है। उधर छिंदवाड़ा, आगर-मालवा, आलीराजपुर, अनूपपुर, हरदा, शहडोल, शाजापुर और श्योपुर संक्रमण मुक्त जिले हो गए हैं। मुख्यमंत्री ने कोरोना की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी कलेक्टर जनप्रतिनिधियों, धर्मगुरुओं, सामाजिक संगठनों के माध्यम से लोगों को समझाइश दिलवाएं कि संक्रमित क्षेत्रों में कोई न जाए।