MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

प्रशासनिक अधिकारियों को जिलों का प्रभार, स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ गेंहू खरीद पर भी रहेगी नजर

Published:
प्रशासनिक अधिकारियों को जिलों का प्रभार, स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ गेंहू खरीद पर भी रहेगी नजर

भोपाल

प्रशासनिक अफसर अब जिले में डेरा डालेंगे। कोरोना वायरस के चलते जरूरी व्यवस्थाओं  जायजा लेने ले लिये ये निर्देश दिए गए हैं। ये अधिकारी गेहूं खरीदी, स्वास्थ्य और दूसरी व्यवस्थाओं का मौके पर जायजा लेंगे। इसके लिये प्रशासनिक अफसरों को जिलों का प्रभार दिया गया है। अफसरों की टीम कोरोना वायरस इलाकों में भी पहुंचेगी और स्थिति का जायजा लेगी।

इसके लिये निम्न अनुसार अधिकारियों को जिलों के प्रभार सौंपे गए हैं-

नीरज मंडलोई- होशंगाबाद
नितेश कुमार व्यास- उज्जैन
राघवेंद्र कुमार सिंह- बड़वानी
पवन कुमार शर्मा- खरगोन
कविंद्र कियावत- मंदसौर
विवेक कुमार पोरवाल- रायसेन
संदीप यादव- देवास
डीपी आहूजा- जबलपुर
चंद्रशेखर बोरकर- खंडवा
अजीत कुमार- धार