मध्य प्रदेश के कॉलेजों में PG यानि स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए येअच्छी खबर है, उच्च शिक्षा विभाग ने सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए तिथि में वृद्धि की है। हाई कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने सीएलसी चरण के लिए अपडेट टाइम टेबल जारी किया है।
उच्च शिक्षा विभाग के नए टाइम टेबल के मुताबिक सत्र 2025-26 में स्नातकोत्तर कक्षाओं में मेजर माइनर विषयों में एवं मेजर एवं माइनर विषय के अतिरिक्त अन्य विषय में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थी 7 से 10 जुलाई तक ऑनलाइन पंजीयन/आवेदन कर सकेंगे। पंजीकृत आवेदनों के दस्तावेजों का सत्यापन 7 से 11 जुलाई तक होगा।
अंकों की प्रविष्टि 16 से 17 जुलाई तक होगी
विभाग ने कहा है कि इसके साथ ही मेजर, माइनर के अलावा अन्य विषयों में आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को साक्षात्कार के दिनांक, स्थान एवं समय की सूचना 14 जुलाई को दी जाएगी। मेजर, माइनर के अलावा अन्य विषयों में आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के साक्षात्कार एवं पोर्टल पर अंकों की प्रविष्टि 16 से 17 जुलाई तक होगी।
सीट का आवंटन 21 जुलाई को होगा
विद्यार्थियों को महाविद्यालयों में सीट का आवंटन 21 जुलाई को होगा। आवंटित महाविद्यालय में प्रवेश शुल्क का भुगतान 21 से 25 जुलाई तक किया जा सकेगा। आवंटित महाविद्यालय में शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि तक प्रवेश शुल्क का भुगतान किए गए आवेदकों का ही प्रवेश मान्य होगा और प्रवेश शुल्क का भुगतान न होने की दशा में प्रवेश नहीं माना जाएगा।





