Hindi News
Sun, Jan 11, 2026

भोपाल में ‘साइकिल ऑन संडे’: मंत्री विश्वास सारंग ने दिखाई हरी झंडी, बोले- ‘देश को हिट बनाने के लिए फिट रहना जरूरी’

Reported by:Jitendra Yadav|Edited by:Banshika Sharma
Published:
Last Updated:
भोपाल में रविवार को 'साइकिल ऑन संडे' कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसे मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने खुद भी साइकिल चलाकर फिटनेस और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में हजारों युवाओं और नागरिकों ने उत्साह के साथ भाग लिया।
भोपाल में ‘साइकिल ऑन संडे’: मंत्री विश्वास सारंग ने दिखाई हरी झंडी, बोले- ‘देश को हिट बनाने के लिए फिट रहना जरूरी’

भोपाल: राजधानी भोपाल में रविवार की सुबह फिटनेस और उत्साह से भरपूर रही। प्रदेश के मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने ‘साइकिल ऑन सनडे’ कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाई। यह आयोजन मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मैनिट) परिसर में भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) सीआरसी भोपाल द्वारा किया गया था।

इस मौके पर मंत्री सारंग ने न केवल कार्यक्रम का शुभारंभ किया, बल्कि खुद भी साइकिल चलाकर लोगों को प्रेरित किया। कार्यक्रम में भोपाल के हजारों युवाओं और नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और साइकिल पर सवार होकर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।

पीएम मोदी के ‘फिट इंडिया’ से मिली प्रेरणा

अपने संबोधन में मंत्री विश्वास सारंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘फिट इंडिया’ अभियान का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने पूरे देश को फिटनेस का संदेश दिया है। साइकिलिंग न केवल शारीरिक फिटनेस के लिए, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के लिए भी एक महत्वपूर्ण कदम है।

“देश को हिट करना है तो सभी को फिट रहना पड़ेगा। अगर हम साइकिलिंग को अपने जीवन का हिस्सा बना लें तो इसका समाज पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।” — विश्वास कैलाश सारंग, मंत्री

उन्होंने आगे कहा कि साइकिल एक ऐसा व्यायाम है, जिसके माध्यम से हम रोमांच के साथ फिटनेस की ओर बढ़ सकते हैं और स्वस्थ जीवनशैली अपना सकते हैं।

युवाओं में दिखा जबरदस्त उत्साह

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों, विशेषकर युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और साइकिल को दैनिक जीवन में शामिल करने के लिए प्रोत्साहित करना था। मंत्री सारंग ने इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया, जिससे वहां मौजूद अन्य लोगों का भी उत्साहवर्धन हुआ। साई सीआरसी भोपाल की यह पहल शहर में फिटनेस की एक नई लहर लाने में सफल रही।