MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

भोपाल रेलवे स्टेशन पर कैंप कोर्ट, ऑपरेशन ऑक्टोपस के तहत 179 मामलें पकड़े, 3.15 लाख का जुर्माना वसूला

Written by:Sushma Bhardwaj
Published:
इस मिशन का मुख्य उद्देश्य ट्रेनों अथवा रेलवे परिसर में घटित होने वाले अपराध जैसे पत्थरबाजी, मोबाइल चोरी, अनाधिकृत हॉकिंग/वेंडिंग, अनाधिकृत चैन पुलिंग, अन्य यात्री विषयक अपराध, ट्रेस पासिंग इत्यादि को प्रभावी ढंग से रोकना है।
भोपाल रेलवे स्टेशन पर कैंप कोर्ट, ऑपरेशन ऑक्टोपस के तहत 179 मामलें पकड़े, 3.15 लाख का जुर्माना वसूला

रेल सुरक्षा बल भोपाल मंडल द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा हेतु, अवैध व्यक्तियों के विरुद्ध ऑपरेशन ऑक्टोपस के तहत अभियान चलाया जा रहा है रेलवे मजिस्ट्रेट भोपाल अनुराग खरे द्वारा रेलवे स्टेशन भोपाल पर अपना कैंप कोर्ट लगाया गया तथा इस कैंप कोर्ट में रेल सुरक्षा बल द्वारा रेल में अवैध रूप से खान-पान बेचने वाले, गंदगी फैलाने वाले, अवैध रूप से रेल सीमा प्रवेश करने वाले व्यक्तियों को पड़कर न्यायालय में पेश करने पर कुल 179 व्यक्तियों पर 3,15,320 जुर्माना किया गया।

यह है आपरेशन मिशन ऑक्टोपस

रेल सुरक्षा बल भोपाल मंडल द्वारा मिशन ऑक्टोपस शुरू किया गया है।  जुलाई 2025 और अगस्त 2025 के बीच रेल सुरक्षा बल भोपाल मंडल द्वारा अनाधिकृत हॉकिंग/वेंडिंग के तहत 1742 वेंडरों के खिलाफ कार्रवाई की। साथ ही साथ 83 बच्चों को उचित माध्यम से अपने परिजनों को सुपुर्द किया। रेल परिसर में अनाधिकृत प्रवेश करने वालों पर भी प्रभावी कार्रवाई करते हुए 370 लोगों पर कार्रवाई की गई। अलार्म चेन पुलिंग करने वाले 1004 लोगों पर कार्रवाई हुई है तथा चोरी, पत्थरबाजी एवं महिला संबंधी अपराधों के खिलाफ भी रेलवे सुरक्षा बल द्वारा 19 मामलो में कार्रवाई की गई है।

ड्रग्स तस्करी रोकने भी मुस्तैद RPF

नारकोटिक्स की तस्करी रोकने के लिए भी रेलवे सुरक्षा बल भोपाल मंडल द्वारा कस्टम विभाग से समन्वय करते हुए 02 बड़े केस पकड़े गए हैं जिसमें भोपाल पोस्ट द्वारा 24.18 किग्रा. हाइड्रोपोनिक गांजा जिसकी कीमत 24.18 करोड़ रूपये आंकी गई है तथा रानी कमलापति पोस्ट द्वारा 5.50 किग्रा. गांजा जिसकी कीमत 1.20 लाख रूपये आंकी गई है।