MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

कांग्रेस विधायक का आरोप, सत्ता में आते ही बीजेपी की तानाशाही शुरू

Published:
Last Updated:
कांग्रेस विधायक का आरोप, सत्ता में आते ही बीजेपी की तानाशाही शुरू

भोपाल। आज से विधानसभा सत्र शुरू हो रहा है, शपथ ग्रहण के 24 घंटे के अंदर ही शिवराज सरकार ने विधानसभा सत्र बुलाया है जहां वो अपना विश्वास मत हासिल करेगी लेकिन कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने इसे तानााशाही करार दिया है।

कुणाल चौधरी का आरोप है कि बीजेपी सत्ता में आते ही “तानाशाही” करने लगी है। उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश में चुनी हुई सरकार गिराकर लोकतंत्र की हत्या के बाद अब रात 12 बजे विधानसभा सत्र का आदेश देकर लोकतंत्र के नाम पर नंगा नाच किया जा रहा है। जब कोरोना के कारण विधायक अपने अपने घर पर हैं और ऐसे में बीजेपी बहुमत सिद्ध करने के लिए रात 12 बजे सत्र का आदेश दे रही है।

बता दें कि सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा स्पीकर नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने सोमवार आधी रात को ही स्पीकर पद से इस्तीफा दे दिया है। विधानसभा उपाध्यक्ष को भेजे अपने इस्तीफे में इसके लिए नैतिक आधार बताया है। इस विधानसभा सत्र के पहले दिन बीजेपी की नई सरकार सदन में विश्वास मत पेश करेगी। यह सत्र 27 मार्च तक चलेगा। 4 दिन चलने वाले इस सत्र में कुल 3 बैठक होंगी। सत्र के पहले दिन सरकार के प्रति विश्वास मत लाया जाएगा, इस दौरान वित्तीय वर्ष 2020-21 का लेखानुदान भी पेश किया जाएगा। वर्तमान विधानसभा का यह छठा सत्र होगा।