MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

बीना विधायक निर्मला सप्रे के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंची कांग्रेस, उमंग सिंघार ने की विधानसभा सदस्यता खत्म करने की मांग

Written by:Shruty Kushwaha
Published:
कांग्रेस का कहना है कि वो अब तक इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष के निर्णय का इंतज़ार कर रहे थे, लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर अब हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ में याचिका दायर की गई है। इसी के साथ कांग्रेस ये भी तय कर चुकी है कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र में वो निर्मला सप्रे को अपने साथ बैठाएगी। नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा दोमुंही बातें करती है और अगर वो निर्मला सप्रे को पार्टी में ले चुके हैं तो अब तक उनका इस्तीफा क्यों नहीं कराया गया है।
बीना विधायक निर्मला सप्रे के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंची कांग्रेस, उमंग सिंघार ने की विधानसभा सदस्यता खत्म करने की मांग

Congress Moves High Court Against Nirmala Sapre : कांग्रेस ने विधायक निर्मला सप्रे की विधानसभा सदस्यता रद्द करने की मांग को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इंदौर हाईकोर्ट में इस मामले को लेकर याचिका दायर की है। इसके बाद जल्द ही अदालत से सुनवाई की तारीख मिलने की संभावना है। बता दें कि इससे पहले कांग्रेस विधायक दल ने विधानसभा अध्यक्ष से इसकी शिकायत की थी और अब तक उनके फैसले का इंतज़ार किया जा रहा था। लेकिन अब कांग्रेस इस मामले को लेकर हाईकोर्ट पहुंच गई है।

बीना विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे को लेकर मध्य प्रदेश की राजनीति में घमासान जारी है। सूत्रों के अनुसार मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में कांग्रेस ने उन्हें अपने साथ नहीं बैठाने का निर्णय ले लिया है। इससे पहले, अदालत जाने से पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी विधानसभा अध्यक्ष से इस मामले में जल्द फैसला लेने का आग्रह कर चुके हैं।

क्या है मामला

कांग्रेस ने बीना विधायक निर्मला सप्रे की विधायकी समाप्त करने की मांग दलबदल विरोधी कानून के तहत की है। दरअसल, इस साल लोकसभा चुनाव से पहले निर्मला सप्रे ने मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ मंच साझा किया था। इसके बाद उनके कांग्रेस से मोहभंग की खबरें आती रही। लोकसभा चुनाव के बाद भी वो बीजेपी के कई कार्यक्रमों में नज़र आती रही हैं। लेकिन उन्होंने अपनी विधायकी से इस्तीफा नहीं दिया, न ही उन्होंने बीजेपी की सदस्यता लेने की बात ही कही है। लेकिन कांग्रेस ने अब मन बना लिया है कि वो विधानसभा के आगामी शीतकालीन सत्र में निर्मला सप्रे को कांग्रेस विधायक के तौर पर अपने साथ शामिल नहीं करेगी।

कांग्रेस ने हाईकोर्ट में दायर की याचिका

इसीलिए पहले कांग्रेस विधायक दल ने विधानसभा अध्यक्ष से मामले की शिकायत की और इसपर जल्द कोई फैसला लिए जाने की मांग की थी। लेकिन अब तक कोई निर्णय न होने पर अब नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इस मामले को हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ में याचिका दायर की है। कांग्रेस का कहना है कि विधायक ने दल बदल किया है और उनके नोटिस का भी कोई जवाब नहीं दिया है, इसलिए उनकी विधायकी रद्द की जाए। अगर ऐसा होता है तो बीना में उपचुनाव होंगे। फ़िलहाल कांग्रेस इस मामले को लेकर हाईकोर्ट का रूख कर चुकी है और अब उसे आगे की कार्रवाई का इंतज़ार है।