MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

ग्वालियर में 500 से ज्यादा सामूहिक इस्तीफे, सभी ने जताई सिंधिया में आस्था

Published:
Last Updated:
ग्वालियर में 500 से ज्यादा सामूहिक इस्तीफे, सभी ने जताई सिंधिया में आस्था

अतुल सक्सेना//ग्वालियर ।

ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने की घोषणा के बाद शुरू हुए इस्तीफों का सिलसिला तेज हो गया है। बुधवार को जैसे ही सिंधिया भाजपा में शामिल हुए उसके बाद ग्वालियर में उनके समर्थक करीब,500 पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस से सामूहिक इस्तीफा दे दिया।

दिल्ली भाजपा कार्यालय में भाजपा की सदस्यता लेते ही ग्वालियर में सिंधिया समर्थक कटोराताल क्षेत्र में स्थित सिंधिया परिवार की छत्री पर पहुंचे और कैलाशवासी माधवराव सिंधिया की प्रतिमा के सामने बैठे और उसी स्थल पर अपने अपने हाथों से कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा लिख दिया। ।इस्तीफा देने वालों में शहर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश कौरव के नेतृत्व में पूरी कार्यकारिणी , पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल, वरिष्ठ नेता एवं सिंधिया परिवार के विश्वस्त बाल खांडे सहित संगठन के करीब 500 पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।इन सभी का कहना था कि उनकी आस्था सिंधिया के साथ है जब सिंधिया ही पार्टी में नहीं है तो वह पार्टी मे कैसे रह सकते है जहां सिंधिया जाएंगे वही वो जाएँगे।सभी समर्थकों ने अपने इस्तीफे प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को भेज दिए हैं।