MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

FIGHT WITH CORONA : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने इन पदों पर निकाली भर्तियां

Published:
FIGHT WITH CORONA : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने इन पदों पर निकाली भर्तियां

भोपाल।
मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या और एक मरीज की मौत के बाद जहां सरकार युद्ध स्तर पर मोर्चा संभाले हुए है वही कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने तत्काल नई नियुक्तियां करने का फैसला किया है।इसके लिए संविदा पर स्वास्थ्य स्टाफ भर्ती करने के लिए ये आवेदन जारी किए गए हैं।

दरअसल, मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के चलते विभाग ने ये फैसला लिया है। आने वाले भविष्य में मरीजों की संख्या बढ़ती है तो प्रदेश बड़े संकट में आ सकता है , इसके लिए स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने 3 महीने के लिए डॉक्टर्स, स्टाफ नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ आदि की नियुक्ति के लिए आवेदन निकाला है।हालांकि इन नियुक्तियों में कलेक्टर की मंजूरी ज़रूरी है। कलेक्टर जिले में डॉक्टर्स, नर्स सहित अन्य स्टाफ की तत्काल अस्थायी नियुक्ति कर सकेंगे। इन सभी पदों पर अस्थाई नियुक्ति की जाएगी। भविष्‍य में जरूरत के अनुसार इसे कार्यकाल को बढ़ाया जा सकेगा।वही निजी हॉस्पिटल या नर्सिंग होम में काम कर रहा जो भी स्टाफ यहां काम करना चाहे उसे नियुक्त किया जा सकता है।

इन नियुक्तियों में पैरा मेडिकल कोर्स के उन स्टूडेंट्स को भी मौका दिया जाएगा जिनका फायलन का रिजल्ट आना बाकी है। यह सभी नियुक्तियां कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए अस्थाई रूप से 3 माह के लिए दी जा रही हैं।

बता दे कि अबतक प्रदेश में मरीजों की संख्या 20 हो गई है। इसमें ग्वालियर, जबलपुर, भोपाल, इंदौर , उज्जैन और शिवपुरी के जिले शामिल है।इनमें से बुधवार को एक मरीज ने दम तोड़ दिया।महिला की मौत के बाद प्रदेश अलर्ट मोड पर आ गया है। कई जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया है, बाहर निकलने वालों पर जमकर कार्रवाई हो रही है वही प्रशासन भी सख्ती बरत रहा है।