MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

मध्य प्रदेश में आईएएस अधिकारियों के तबादले, देखिये लिस्ट

Written by:Mp Breaking News
Published:
मध्य प्रदेश में आईएएस अधिकारियों के तबादले, देखिये लिस्ट

भोपाल।  राज्य सरकार ने शनिवार शाम तीन अलग- अलग आदेश में भारतीय प्रशासनिक सेवा के नौ अधिकारियों के तबादले किये हैं। विकास नरवाल प्रबंध संचालक मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर को अब संचालक जनसंपर्क पदस्थ किया गया है। वहीं, आयुक्त जनसंपर्क और आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभाल रहे पी. नरहरि को अब आयुक्त नगरीय प्रशासन का पूर्ण दायित्व सौंप दिया गया है और आयुक्त जनसंपर्क का अतिरिक्त प्रभार दे दिया गया है। इधर डीपी आहूजा को अब आयुक्त उच्च शिक्षा की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। वहीं कुमार पुरूषोत्तम को अब प्रबंध संचालक मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर पदस्थ किया गया है। तबादला सूची इस प्रकार है।

अधिकारी- वर्तमान पदस्थापना – नई पदस्थापना

डीपी आहूजा – आयुक्त वाणिज्यिक कर इंदौर – आयुक्त उच्च शिक्षा

राघवेन्द्र कुमार सिंह – आयुक्त उच्च शिक्षा – आयुक्त वाणिज्यिक कर इंदौर

पी. नरहरि – सचिव जनसंपर्क विभाग, आयुक्त जनसंपर्क व आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास अतिरिक्त प्रभार – आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास, पदेन सचिव नगरीय विकास एवं आवास विभाग तथा आयुक्त जनसंपर्क का अतिरिक्त प्रभार

– विकास नरवाल – एमडी मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लि. इंदौर – संचालक जनसंपर्क मप्र, एवं कार्यपालक संचालक मप्र माध्यम

चंद्रमौलि शुक्ला – उप सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग एवं निवेश प्रोत्साहन – एमडी औद्योगिक केंद्र विकास निगम इंदौर

कुमार पुरूषोत्तम – एमडी औद्योगिक केंद्र विकास निगम इंदौर – एमडी मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लि. इंदौर

रजनीश कुमार श्रीवास्तव – सचिव मंत्रालय – आयुक्त भू अभ्लिेख एवं बंदोबस्त मप्र ग्वालियर

स्वतंत्र कुमार सिंह – अपर आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा एडि.एमडी मप्र मेट्रो रेल कंपनी लि. भोपाल व आयुक्त सह संचालक नगर तथा ग्राम निवेश अतिरिक्त प्रभार – संचालक नगर एवं ग्राम निवेश, मप्र भोपाल तथा अपर आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा एडि. एमडी मप्र मेट्रो रेल कंपनी लि. भोपाल अतिरिक्त प्रभार

अनय द्विवेदी – अपर आयुक्त भू अभिलेख एंव बंदोबस्त मप्र ग्वालियर – एमडी कृशि विपणन बोर्ड सह संचालक मंडी मप्र

…..

पाटिल और वर्मा अतिरिक्त प्रभार से होंगे मुक्त

रजनीश कुमार श्रीवास्तव द्वारा नया दायित्व संभालने पर ज्ञानेश्वर बी. पाटिल केवल आयुक्त भू अभिलेख एवं बंदोबस्त मप्र ग्वालियर के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे। वहीं अनय द्विवेदी द्वारा कार्यभार ग्रहण करने पर अशोक कुमार वर्मा केवल प्रबंध संचालक कृषि विपण बोर्ड सह आयुक्त मंडी मप्र के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।