MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

दुबई दौरे से पहले दिल्ली में सोनिया से मुलाकात कर सकते हैं कमलनाथ

Written by:Mp Breaking News
Published:
दुबई दौरे से पहले दिल्ली में सोनिया से मुलाकात कर सकते हैं कमलनाथ

भोपाल| मुख्यमंत्री कमलनाथ दो दिवसीय प्रवास पर सोमवार शाम को दुबई रवाना होंगे| मैग्निफिसेंट एमपी के जरिए देश और दुनिया के निवेशकों में भरोसा कायम करने की कोशिश के बाद अब दुबई प्रवास के दौरान कमलनाथ निवेशकों से चर्चा करेंगे| वही दुबई दौरे से पहले सीएम नाथ दिल्ली में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गाँधी से मुलाकात कर सकते हैं|   

कमलनाथ 5 और 6 नवंबर को दुबई निवेशकों से मुलाकात कर मध्यप्रदेश में निवेश को लेकर चर्चा करेंगे।  कमलनाथ दुबई में एशियन बिजनेस लीडरशिप फोरम में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम 6 नवंबर को दुबई में शेख नाहयान मुबारक अल नाहयान के संरक्षण में हो रहा है। वे संयुक्त अरब अमीरात में कैबिनेट मेंबर और टॉलरेन्स मंत्री हैं। आयोजन में यूएई के आर्थिक मंत्रालय और एशिया बिजनेस लीडरशिप फोरम के बीच संयुक्त भागीदारी है।  कमलनाथ दुबई में अमीरात एयरलाइंस के मालिक से भी मुलाकात करेंगे।  

दिल्ली में कमलनाथ की सोनिया गाँधी से मुलाक़ात हो सकती है| पीसीसी चीफ, राजनीतिक नियुक्तियों और कैबिनेट फेरबदल के मामले में लम्बे समय से कांग्रेस में कवायद चल रही है, लेकिन फैसला अब तक नहीं हो पाया है| सीएम के विदेश से लौटने के बाद पीसीसी चीफ को लेकर फैसला हो सकता है| कांग्रेस सूत्रों का भी कहना है कि प्रदेश अध्यक्ष को लेकर नवंबर में फैसला होने की संभावना है| ऐसे में सोनिया गाँधी से मुलाकात कर सीएम चर्चा कर सकते हैं|