भोपाल: प्रदेश में महीने भर चले ‘खेलो एमपी यूथ गेम्स’ का शनिवार को भोपाल में भव्य समापन हो गया। राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित समारोह में राज्यपाल मंगुभाई पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस मौके पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग भी मौजूद रहे।
इस बार खेलों का आयोजन प्रदेश के 313 ब्लॉकों में किया गया, जिसमें ब्लॉक से लेकर राज्य स्तर तक लगभग एक लाख से अधिक खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से युवाओं की व्यापक भागीदारी ने इस आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया।
पहली बार क्रिकेट शामिल, आयोजन को मिली सराहना
खेल मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि यह आयोजन पूरी तरह सफल रहा और सभी 28 खेल निर्धारित समय पर संपन्न हुए। उन्होंने कहा, “इस बार पारंपरिक खेलों के साथ पहली बार क्रिकेट को भी शामिल किया गया, जिससे युवाओं की भागीदारी और उत्साह दोनों में जबरदस्त वृद्धि देखी गई। सभी खेल संघों की सक्रिय सहभागिता से यह आयोजन अंतरराष्ट्रीय स्तर का बन पाया।”
“जो भी खिलाड़ी यहां विजेता बना है, वह अब मध्यप्रदेश की टीम के रूप में देश में अपनी पहचान बनाएगा।” — विश्वास कैलाश सारंग, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री
मंत्री ने यह भी कहा कि इन खेलों का उद्देश्य प्रदेश में खेल के लिए एक बेहतर माहौल तैयार करना और जमीनी स्तर से प्रतिभाओं को खोजकर उन्हें राष्ट्रीय मंच प्रदान करना है।
क्रिकेट में भोपाल तो मुक्केबाजी में दिखे दमदार पंच
प्रतियोगिताओं के दौरान युवाओं ने विभिन्न खेलों में शानदार प्रदर्शन किया। अंडर-19 बॉयज क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में भोपाल डिवीजन ने ग्वालियर डिवीजन को 159 रनों के बड़े अंतर से हराकर चैंपियनशिप ट्रॉफी पर कब्जा किया। विजेता भोपाल टीम को 31 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया।
वहीं, भोपाल के लोअर लेक में कयाकिंग और कैनोइंग में खिलाड़ियों ने तकनीक और संतुलन का बेहतरीन प्रदर्शन किया। टीटी नगर स्टेडियम में आयोजित बॉक्सिंग प्रतियोगिताओं में भी प्रदेश के युवा मुक्केबाजों ने अपने दमदार पंचों से सभी को प्रभावित किया।
राजनीतिक मुद्दों पर भी मंत्री सारंग ने दी प्रतिक्रिया
कार्यक्रम के इतर मीडिया से बातचीत में मंत्री विश्वास सारंग ने कई राजनीतिक सवालों पर भी अपनी राय रखी। कांग्रेस नेता जीतू पटवारी के एक बयान पर उन्होंने कहा कि चुनाव से जुड़ा कोई भी विषय चुनाव आयोग के समक्ष उठाया जाना चाहिए, सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए बयानबाजी करना उचित नहीं है। वहीं, ड्रग पैडलर की गिरफ्तारी पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश हैं कि प्रदेश में किसी भी तरह की अवैध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।





