MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

10 नवंबर को होगी रविंद्र भवन में मीकेप्स क्वीज प्रतियोगिता

Written by:Mp Breaking News
Published:
10 नवंबर को होगी रविंद्र भवन में मीकेप्स क्वीज प्रतियोगिता

भोपाल। मुस्लिम एजुकेशन एंड करियर प्रमोशन सोसायटी के सचिव डॉक्टर जफर हसन ने बताया कि संस्था द्वारा 10 नवंबर को रविंद्र भवन में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में भोपाल जिले के मुस्लिम विद्यार्थी, जो नवीं से 12वीं कक्षा तक अध्ययनरत हैं, भाग ले सकते हैं। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 7 नवंबर है। यह परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी। पहला चरण में लिखित परीक्षा होगी, उसमें उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों की चार टीमें बनाई जाएंगी, जीतने वाली टीम को 6000 रुपए की राशि एवं सर्टिफिकेट तथा दूसरे और तीसरे नंबर पर आने वाली टीमों को क्रमश:4500 एवं 3000 रुपए के साथ ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे। डॉ. जफर ने बताया कि आवेदन फॉर्म मोती मस्जिद स्थित कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 94250 1865 संपर्क किया जा सकता है।