MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

मेहमानों को न हो परेशानी, जायजा लेने पहुंचे मंत्री अकील

Written by:Mp Breaking News
Published:
मेहमानों को न हो परेशानी, जायजा लेने पहुंचे मंत्री अकील

भोपाल। इसी माह के अंत में होने वाले आलमी तब्लीगी इज्तिमा की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। मंत्री आरिफ अकील का मानना है कि बाहर से आने वाले जमातियों का पहला अनुभव रेलवे स्टेशन के साथ होता है। उनकी आमद एक सत्कार और बेहतर स्वागत के साथ हो, इसके इंतजाम होना चाहिए। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 की तरफ बनने वाले इज्तिमा इस्तकबालिया कैम्प का जायजा लेने के लिए पहुंचे अकील ने अधिकारियों को जरूरी तैयारियों के निर्देश दिए। उन्होंने यहां होने वाली व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली। संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव, रेलवे के अधिकारियों के अलावा नगर निगम और अन्य विभाग के अफसर भी इस दौरान मौजूद थे। अकील ने स्टेशन पर इस्तकबालिया कैम्प की जिम्मेदारी संभालने वाले वालेंटिर्य से भी चर्चा कर उनकी तैयारियों और जरूरतों को तलब किया।