Tue, Dec 30, 2025

MP News : सब-इंजीनियर सहित 2 अधिकारी निलंबित, 2 को नोटिस जारी, वेतन काटने के निर्देश

Written by:Kashish Trivedi
Published:
MP News : सब-इंजीनियर सहित 2 अधिकारी निलंबित, 2 को नोटिस जारी, वेतन काटने के निर्देश

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) में सीएम (CM Shivraj) का निर्देश के बाद लापरवाही पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है। वही मिलावट की आशंका के बाद राजधानी भोपाल में कनिष्ठ प्रयोगशाला सहायक (Junior Laboratory Assistant) नितिन धुर्वे को निलंबित कर दिया गया है। इतना ही नहीं इस मामले में टैंकर मालिक सुमेर सिंह को भी नोटिस जारी कर जवाब मांगे गए हैं।

जानकारी के मुताबिक भोपाल दुग्ध संघ के एक टैंकर में भर दूध में मिलावट की आशंका जताई गई थी। जिसके बाद कनिष्ठ प्रयोगशाला सहायक नितिन दुबे को निलंबित करने के आदेश जारी किए गए हैं। इस मामले में सोमवार रात में दूध लेकर संघ के प्लांट में आने वाले दूध की जांच की गई जिसमें अंतर देखने के बाद यह कार्रवाई की गई है। इस दौरान Tanker मालिक पर लालच और धमकी देकर गुणवत्ता को बेहतर करने के आरोप भी लगाए गए हैं।

Read More : MP School : कक्षा 7वीं-8वीं के छात्रों के लिए जरूरी सूचना, राज्य शिक्षा केंद्र ने जारी किया आदेश

वहीं एक अन्य कार्यवाही सिवनी जिले में की गई है। जहां ग्रामीण विकास विभाग की योजना की समीक्षा के दौरान अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं। इस मामले में जिला पंचायत सीईओ पार्थ जयसवाल द्वारा पंचायत गुनौर में पदस्थ एक PCO सनत जैन पर निलंबन की कार्रवाई के आदेश दिए थे। इसके अलावा उपयंत्री राकेश कौशल की सेवाएं समाप्त करने के भी आदेश जारी कर दिए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक ग्रामीण विकास विभाग की योजना की समीक्षा बैठक की गई थी। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ द्वारा कार्य की न्यूनतम प्रगति पर नाराजगी जाहिर की गई। इस दौरान अधिकारियों पर निलंबन की कार्रवाई के भी आदेश जारी कर दिए गए हैं।

इतना ही नहीं बैठक में मनरेगा योजना की भी समीक्षा की गई। जिसमें निर्मित गौशाला हेतु चरागाह के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान न्यूनतम प्रगति मामले में जनपद पंचायत द्वारा उपयंत्री मोहन मरकाम के वेतन काटने और उपयंत्री राकेश कौशल की सेवाएं समाप्त करने की बात कही गई है।