Tue, Dec 30, 2025

MP School Holiday : भारी बारिश, इन जिलों में सोमवार को बंद रहेंगे स्कूल, कलेक्टर का आदेश जारी, 1 से 12वीं तक के छात्रों को लाभ

Written by:Kashish Trivedi
Published:
Last Updated:
MP School Holiday : भारी बारिश, इन जिलों में सोमवार को बंद रहेंगे स्कूल, कलेक्टर का आदेश जारी, 1 से 12वीं तक के छात्रों को लाभ

School Holiday, School Holiday Update : मध्य प्रदेश में इन दोनों लोकल सिस्टम के साथ मानसून की सक्रियता देखी जा रही है। भारी बारिश के कारण जल जमाव की स्थिति हो गई है। लगातार बांधों के गेट को खोला जा रहा है। इंदौर, उज्जैन और रतलाम जिले में भारी बारिश का कहर जारी है।फिलहाल यह बारिश 5 दिनों तक जारी रहने वाली है। इसी बीच जिला कलेक्टर्स द्वारा महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है।

प्रदेश के कई जिलों में 18 सितंबर सोमवार के दिन भी स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। जिलों में हो रहे भारी बारिश को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। ऐसे में 18 सितंबर तक 1 से 12वीं तक के सभी स्कूलों सहित आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखा जाएगा। हालांकि अवकाश सिर्फ बच्चों के लिए घोषित किए गए हैं। शिक्षक तय समय पर स्कूल में उपस्थित होंगे।

इंदौर : स्कूल में अवकाश के आदेश जारी

इंदौर कलेक्टर इलैया राजा टी ने स्कूल में अवकाश के आदेश जारी किए हैं। इंदौर जिले में भी को दो दिनों से हो रही अति वर्षा को देखते हुए कलेक्टर द्वारा ही आदर्श जारी किए गए। 18 सितंबर सोमवार को सभी शासकीय और अशासकीय स्कूल में अवकाश घोषित किया गया है। कलेक्टर ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि अगर दो दिनों से हो रही बारिश को देखते हुए जिले के सभी स्कूल बंद रहेंगे। अवकाश नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के लिए मान्य किया गया है।

रतलाम : 18 सितंबर को अवकाश घोषित

इधर रतलाम के भी सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केदो पर 18 सितंबर को अवकाश घोषित किया गया है। ऐसे में 1 से 12वीं तक के स्कूल को बंद रखा जाएगा।

उज्जैन : 1 से 12वीं तक के लिए 18 सितंबर को अवकाश घोषित 

उज्जैन में भी भारी बारिश का कहर जारी है लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हुआ है। जल जमाव की स्थिति निर्मित हो गई है। भारी बारिश को देखते हुए उज्जैन जिले के सभी शासकीय और अशासकीय निजी स्कूलों को 18 सितंबर को बंद रखा जाएगा। इसके लिए आज आदेश जारी किए गए हैं। कार्यालय कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट जिला उज्जैन द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि 1 से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए जिले की सभी शासकीय और अशासकीय सभी बोर्ड अंतर्गत संचालित स्कूलों में 18 सितंबर सोमवार को अवकाश घोषित किया गया है। कक्षा 9वी से 12वीं तक की त्रैमासिक परीक्षाएं के लिए पृथक निर्देश जारी किए जाएंगे। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू रहेगा।