MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

लॉक डाउन के दौरान नरोत्तम की गौ सेवा, देखिए वीडियो

Published:
Last Updated:
लॉक डाउन के दौरान नरोत्तम की गौ सेवा, देखिए वीडियो

भोपाल।

कोरोना के चलते जहां पूरे देश में लाक डाउन है और हर व्यक्ति को घर पर ही रहने की हिदायत दी जा रही है। जनप्रतिनिधि भी इस समय देश के साथ साथ अपने घरों के भी सुध ले रहे हैं ।पूर्व मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता विधायक नरोत्तम मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह गौ सेवा करते नजर आ रहे हैं। दरअसल नरोत्तम मिश्रा इन दिनों भोपाल में अपने निवास पर हैं और प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार घर पर ही रहते हुए सोशल मीडिया और मोबाइल के माध्यम से न केवल अपने क्षेत्र की जनता की जनसमस्याओं को निपटा रहे हैं बल्कि घर के कामकाज भी कर रहे हैं। नरोत्तम के पास देसी गायों की प्रजाति की गाये हैं और इस वीडियो में गायों को नहलाते ,उनकी साफ सफाई करते और बाद में उनकी पूजा कर उन्हें रोटी खिलाते हुए नजर आ रहे हैं।