MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

एक्शन में पुलिस, 27 साल पुराने अपराधियों की कुंडली हो रही तैयार, धरपकड़ तेज

Written by:Mp Breaking News
Published:
एक्शन में पुलिस, 27 साल पुराने अपराधियों की कुंडली हो रही तैयार, धरपकड़ तेज

भोपाल। फराज शेख| आगामी दिनों में अयोध्या का फैसला आने वाला है। जिसे देखते हुए पुलिस ने शहर में शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अतिरिक्त चौकसी बरतना शुरू कर दिया है। वर्ष 1992 के दंगे में उतपात मचाने वाले बदमाशों का डाटा तैयार किया जा रहा है। 27 सालों के भीतर दंगा कांड में आरोपी रहे जिन लोगों की मौत हो चुकी है, उनका डाटा अलग से तैयार किया जा रहा है। वहीं जो जीवित हैं और लगातार अपराधिक गतिविधियों में शामिल हैं। उनके खिलाफ धर पकड़ मूहीम चलाई जा रही है। वहीं  थानो के स्तर पर शांति समितियों के सदस्यों की मीटिंग ली जा रही है। फैसला जो भी आए शहर में गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखने की अपील पुलिस अधिकारियों द्वारा की जा रही है। रिजर्व फ ोर्स की विभिन्न थाना क्षेत्रों तैनाती कर दी गई है। सोशल साइट्स पर भड़काउ पोस्ट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। शहर में मौजूद होटल, लॉज,रैन बसेरों और आउटरों में बने फ ार्म हाउसों की सर्चिंग तेज कर दी गई है। पुलिस के आला अधिकारियों का दावा है कि शहर में हर हाल में शांति व्यवस्था को कायम रखा जाएगा। किसी भी प्रकार से भोपाल के महौल को खराब करने का प्रयास करने वालों को बकशा नहीं जाएगा।

जानकारी के अनुसार आगामी 11 से 17 नवंबर के बीच अयोध्या का फैसला सुप्रीम कोर्ट द्वारा आना संभावित है। इस फैसले के बाद कुछ अस्माजिक तत्व शहर के महौल को खराब कर सकते हैं ऐसा पुलिस का अनुमान है। जिसके चलते पुलिस मुख्य रेलवे स्टेशन सहित, हबीबगंज,बैरागढ़ और मिसरोद स्टेशन पर अतिरिक्त चौकसी बरतना शुरू कर दिया गया है। संदेहियों की कड़ी तलाशी ली जा रही है। शहर की सीमाओं पर पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती कर दी गई है। पूरी चैकिंग के बाद ही किसी बाहरी वाहन को राजधानी की सीमाओं में प्रवेश दिया जा रहा है। भोपाल में रहने वाले किराएदारों के वेरिफि केशन कराए जा रहे हैं। होटलों,लॉजों और रैन बसेरों में ठहरे बाहरी व्यक्तियों की बारीकी से तजदीक की जा रही है। उनकी आईडी चेक करने के साथ ही एक डाटा तैयार किया जा रहा है। इधर, शहर के जिम्मेदार लगातार पुलिस को शांति व्यवस्था कायम रखने में सहयोग का भरोसा दिला रहे हैं। सभी धर्म गुरू अपनी-अपनी ओर से फैसले का स्वागत तथा शांति बनाए रखने की अपील जारी कर रहे हैं। देर रात तक शहर भर में बेरिकेडिंग कर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। गुंडे और बदमाशों की धरपकड़ तेज कर दी गई है। स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी की मुहीम चलाई जा रही है।

– 27 बदमाशों को किया जिला बदर

शहर में शांति व्यवस्था को बहाल रखने के लिए बुधवार को राजधानी के विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्क्रीय रिकार्डशुदा बदमाशों को भोपाल जिला कलेक्टर ने जिला बदर किया है। कलेक्टर तरुण पिथौड़े का कहना है कि शहर में सक्रीय गुंडे और बदमाशों के खिलाफ इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।