MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

“लॉक डाउन” के बीच कलेक्टर की अनूठी पहल, मजदूर व जरुतरमन्दों को पहुंचा रहे खाना

Published:
“लॉक डाउन” के बीच कलेक्टर की अनूठी पहल, मजदूर व जरुतरमन्दों को पहुंचा रहे खाना

सिंगरौली।राघवेन्द्र सिंह गहरवार।

ज़िला कलेक्टर एवं इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी अध्यक्ष केवीएस चौधरी के दिशा निर्देशन में महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव व सुझाव हेतु और “लॉक डाउन” होने के बाद से लगातार नगर पालिक सिंगरौली आयुक्त शिवेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में निगम के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा वाहनों के माध्यम से शहर शहर, घर घर में सन्देश दिया जा रहा है,कि घर पर रहे बाहर न निकले और बहुत ही जरूरत पड़ने पर ही घर से ही निकले और शहर में दवा छिड़काव लगातार किया जा रहा है ।

ज़िला कलेक्टर की सराहनीय पहल

दूरदराज एवं अन्य प्रदेशों व जिले से आए हुये मज़दूर,यात्री  जो फंसे हुये हैं, उन्हे दिनांक 27/03/2020 से दोनों टाइम का भोजन तैयार करवाकर उनके गंतव्य स्थानों तक दोपहर और शाम को भोजन पहुंचाया जा रहा है। फंसे हुये मज़दूर व यात्री भोजन के लिए मो. 9754933570 पर सम्पर्क कर सकते है। दोनों टाइम में खाना पहुंचाने में नगर पालिक सिंगरौली के द्वारा वाहन की उपलब्धता व वितरण कराने में रेडक्रास व नगर निगम के अधिकारियों कर्मचारियों का अहम योगदान मिल रहा है।