MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

राहत: मजदूरों को वापस लाने का किराया भी देगी शिवराज सरकार

Published:
राहत: मजदूरों को वापस लाने का किराया भी देगी शिवराज सरकार

भोपाल| दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) वापस लाया जा रहा है| बसों और स्पेशल ट्रैन के माध्यम से मजदूरों की घर वापसी हो रही है| इस बीच सरकार (Government) ने बड़ा फैसला करते हुए किराया भी देने का एलान किया है| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने ट्वीट कर यह जानकारी दी| इससे पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) ने इस मामले में ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा था|

मुख्यमंत्री शिवराज ने रविवार को ट्वीट कर लिखा “संकट की इस घड़ी में मेरे श्रमिक बहन-भाई जरा भी चिंता न करें। मैं आपके साथ पूरी ताकत के साथ खड़ा हूं। विभिन्न राज्यों से स्पेशल ट्रेन से आपको वापस लाने के लिए हम केंद्र सरकार और रेल मंत्रालय के साथ मिलकर प्रयास कर रहे हैं। आपका किराया भी प्रदेश सरकार वहन करेगी”।

घर वापसी का किराया वसूलाना बेहद शर्मनाक
कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा था “कोरोना महामारी के लॉकडाउन के चलते मज़दूर का पहले ही रोज़गार छीन चुका है , उसके पास खाने को राशन तक नहीं है , ऐसे संकट के दौर में उससे घर वापसी का किराया वसूला जाना बेहद शर्मनाक है। सरकार इस मामले में संज्ञान ले’कर तत्काल किराया वसूली पर रोक लगाये , प्रदेश के वापस घर आ रहे मज़दूर भाइयों के किराये की राशि का खर्च सरकार ख़ुद वहन करे।