MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

वरिष्ठ साहित्यकार ने कोरोना से बचाव के लिये दी सुरीली समझाईश, देखिये वीडियो

Published:
Last Updated:
वरिष्ठ साहित्यकार ने कोरोना से बचाव के लिये दी सुरीली समझाईश, देखिये वीडियो

जबलपुर। मध्यप्रदेश के वरिष्ठ साहित्यकार श्री सुरेश तन्मय देशभर में एक जाना माना नाम है। साहित्य के क्षेत्र में उन्होने हर विधा में अतुलनीय योगदान दिया है चाहे वो कविता हो, कहानी, लघुकथा या बालगीत। अब तक उनकी कई कविताओं और लघुकथा की किताबें आ चुकी हैें। साथ ही उनकी एक लघुकथा महाराष्ट्र पाठ्यक्रम की कक्षा 9वीं में भी पढ़ाई जा रही है। आपको अब तक साहित्य के क्षेत्र में अनेक पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं।

कोरोना संकटकाल में श्री तन्मय ने एक बालगीत रचा है जिसमें उन्होने बच्चों को विशेष रूप से बताया है कि वे इससे कैसे बच सकते हैं। इस बालगीत को अपनी मधुर आवाज़ से सजाया है खरगौन की सुप्रसिद्ध गायिका श्रीमती रजनी उपाध्याय ने। तो आईये आप भी सुनिये बेहद सामयिक और सुंदर गीत-

https://youtu.be/NLZILM995ZA