MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

कोरोना से उत्पन्न आर्थिक संकट से निपटने के लिये शिवराज ने उठाया अब ये कदम

Published:
कोरोना से उत्पन्न आर्थिक संकट से निपटने के लिये शिवराज ने उठाया अब ये कदम

भोपाल।

विश्व व्यापी कोरोना संक्रमण से उत्पन्न आर्थिक संकट से निबटने और सुझाव देने के लिए राज्य शासन ने 5 सदस्यीय समिति का गठन किया है। समिति के समन्वयक अपर मुख्य सचिव अनुराग जैन होंगे और समिति 15 अप्रैल तक अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अनुसार पूर्व वित्त सचिव भारत सरकार सुमित बोस, डायरेक्टर एनआईपीएफपी रथिन राय, आईआईएम इंदौर के प्रोफ़ेसर गणेश कुमार नीडुगाला, महानिदेशक प्रशासन अकादमी ए.पी. श्रीवास्तव सदस्य होंगे और अपर मुख्य सचिव, वित्त विभाग अनुराग जैन को समन्वयक नियुक्त किया गया है। ये समिति कोरोना संक्रमण से प्रदेश में हो रहे और संभावित आर्थिक संकट को दूर करने और इस स्थिति के सुधार के लिए योग्य विषय-विशेषज्ञों से विचार विमर्श कर प्रतिवेदन प्राप्त कर 15 अप्रैल तक अपने सुझाव प्रस्तुत करेगी।