Hindi News
Sun, Jan 11, 2026

MP पुलिस के कड़े निर्देश-चाइनीज मांझा बेचते या इससे पतंग उड़ाते पकड़े गए तो होगी सख्त कार्रवाई

Written by:Sushma Bhardwaj
Published:
पुलिस अभिभावकों और युवाओं से आग्रह करती है कि मकर संक्रांति पर केवल पारंपरिक सूती धागे का उपयोग करें। जानलेवा चाइनीज डोर का पूर्ण बहिष्कार कर स्वयं और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।
MP पुलिस के कड़े निर्देश-चाइनीज मांझा बेचते या इससे पतंग उड़ाते पकड़े गए तो होगी सख्त कार्रवाई

Strict instructions for Chinese manjha in MP

मानव जीवन, पशु-पक्षियों एवं पर्यावरण सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन चुके प्रतिबंधित चाइनीज डोर (नायलॉन मांझा) के विरुद्ध मध्यप्रदेश पुलिस ने राज्यव्यापी स्तर पर कमर कस ली है। शासन द्वारा पूर्णतः प्रतिबंधित इस चाइनीज़ मांझे के उन्मूलन हेतु पुलिस द्वारा एक समन्वित और बहुस्तरीय रणनीति अपनाई गई है। इस कार्रवाई के तहत पुलिस ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर कार्य कर रही है, जिसके अंतर्गत न केवल अवैध मांझे की जब्ती की जा रही है, बल्कि इसकी आपूर्ति श्रृंखला (Supply Chain) को तोड़ने के लिए स्रोतों की भी गहन जांच की जा रही है। पुलिस टीमें नियमित रूप से बाजारों, दुकानों, वाहनों और संदिग्ध स्थानों की निगरानी कर रही हैं। पुलिस का उद्देश्य केवल वैधानिक कार्रवाई करना ही नहीं, बल्कि जन-जागरूकता के माध्यम से इसे जड़ से समाप्त करना है।

इंदौर में उल्लेखनीय कार्रवाइयां

इंदौर में पुलिस उपायुक्त जोन-4 आनंद कलादगी एवं एडीसीपी दीशेष अग्रवाल के मार्गदर्शन में चन्दननगर पुलिस ने लगभग 2 लाख 46 हजार रुपये मूल्य की भारी मात्रा में प्रतिबंधित डोर जब्त किया है। इसके अतिरिक्त, थाना जूनी इंदौर ने वाहन चेकिंग के दौरान लाखों का माल जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया तथा द्वारकापुरी पुलिस ने अवैध विक्रय पर दुकान सील करने की कार्रवाई की। इंदौर जोन-2 में भी एडीसीपी अमरेंद्र सिंह की उपस्थिति में पुलिस ने व्यापारियों को सख्त चेतावनी दी है और नागरिकों को जागरूक किया है।

उज्जैन पुलिस की सख्त कार्रवाई

थाना नानाखेड़ा पुलिस ने चाइनीज मांझा बेचते 01 आरोपी व 01 बाल अपचारी को 12 चक्रियां (कीमत लगभग 3000 रुपए) के साथ गिरफ्तार किया है।

प्रदेश के अन्य जिलों में भी पुलिस की मुस्तैदी के साथ कार्रवाई 

रतलाम में पुलिस द्वारा दुकानों का औचक निरीक्षण कर व्यापारियों को सख्त हिदायत दी गई।खरगोन में व्यापारियों को प्रतिबंधित सामग्री का विक्रय न करने की स्पष्ट चेतावनी दी गई।बुरहानपुर में पुलिस द्वारा स्कूलों में जाकर बच्चों को खतरनाक मांझे के दुष्परिणामों तथा सुरक्षित विकल्पों के बारे में जागरूक किया गया।वहीं पन्ना जिले में कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध मांझा जब्त कर नियमानुसार कार्रवाई की गई।

पुलिस की सख्ती 

मध्यप्रदेश पुलिस प्रतिबंधित मांझे के क्रय-विक्रय, भंडारण और उपयोग में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं में लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस अभिभावकों और युवाओं से आग्रह करती है कि मकर संक्रांति पर केवल पारंपरिक सूती धागे का उपयोग करें। जानलेवा चाइनीज डोर का पूर्ण बहिष्कार कर स्वयं और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।