MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

जबलपुर : 9 साल का बच्चा कोरोना पाजिटिव, 70 वर्षीय दादा भी है संक्रमित

Published:
Last Updated:
जबलपुर : 9 साल का बच्चा कोरोना पाजिटिव, 70 वर्षीय दादा भी है संक्रमित

जबलपुर|संदीप कुमार| जबलपुर में जिला प्रशासन की लाख सख्ती के बाद अब अचानक से कोरोना वायरस संक्रमण के पॉजिटिव मरीजो में इजाफा होना शुरू हो गया है।जबलपुर में बीते चार दिनों के भीतर कोरोना वायरस संक्रमण के तीन पॉजिटीव मरीज मिलने से जिला प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

आईसीएमआर से मिली रिपोर्ट-9 साल का बच्चा हुआ संक्रमित…..
जबलपुर आईसीएमआर को आज 18 सेम्पल भेजे गए थे जिसमें की एक केस पाजिटिव आया है।जानकारी के मुताबिक आईसीएमआर में आज जो पॉजिटीव रिपोर्ट मिली है वो 9 साल के बच्चे की है।यह बच्चा वही है जिसके 70 वर्षीय दादा की कल कोरोना पॉजिटीव रिपोर्ट आई थी।बताया जा रहा है कि 9 साल की नाती है ज्यादातर अपने दादा की सेवा करता था जिसके चलते वह भी कोरोना ग्रषित हो गया है।70 वर्षीय कोतवाली निवासी के पोते की रिपोर्ट पॉजिटीव आई है जबकि शेष 17 की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

आज ही 70 वर्ष के बुजुर्ग के खिलाफ दर्ज की थी एफआईआर

जबलपुर कोतवाली निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग के खिलाफ जानकारी छिपाने और कोरोना वायरस संक्रमण को फैलाने के चलते कलेक्टर भरत यादव ने एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए थे।कलेक्टर ने बताया था कि निर्देश के बावजूद भी 70 वर्षीय बुजुर्ग ना सिर्फ बाजार में घूम रहे थे बल्कि अपने परिजनों को भी घरों में रहने की हिदायत नहीं दी थी लिहाजा कलेक्टर ने इसे एक गंभीर अपराध माना और कोतवाली निवासी 70 वर्ष बुजुर्ग के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए थे।वही आज अब उनके 9 वर्षीय नाती की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है।