राजस्थान में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत झुंझुनू पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए धनूरी गांव के नांद का बास में चल रही एक अवैध एमडी ड्रग्स फैक्ट्री पर बुलडोजर चला दिया, खास बात ये है कि नशे का ये कारोबार पोल्ट्री फार्म यानि मुर्गी पालन केंद्र की आड़ में चल रहा था।
राजस्थान के झुंझुनूं जिले के नांद का बास गांव में एक साधारण पोल्ट्री फार्म की आड़ में लंबे समय से चोरी छिपे नशे का कारोबार चल रहा था जिस पर महाराष्ट्र पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टीम ने मंगलवार को 100 करोड़ की एमडी ड्रग्स फैक्ट्री पर छापा मारा था, छापे के बाद प्रशासन ने उसे सील कर दिया था और आज बुलडोजर चलाकर ढहा दिया।
मुर्गी पालन की आड़ में एमडी ड्रग का निर्माण
एसपी बृजेश उपाध्याय के सख्त आदेश पर पुलिस टीम आज सुबह भारी अमले के साथ गांव पहुंची और फैक्ट्री को चारों तरफ से घेर लिया, बाहर से मुर्गी पालन केंद्र दिखने वाला यह फार्म असल में एमडी ड्रग्स बनाने का अड्डा था जिसे बुलडोजर चलाकर गिरा दिया गया, बता दे मुख्य आरोपी अनिल सिहाग को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।
पुलिस ने कारखाने को मिट्टी में मिला दिया
पुलिस पूछताछ से खुलासा हुआ कि आरोपी ने बड़े चालाकी से पोल्ट्री फार्म की आड़ में नशे के कारोबार का प्लान बनाया था जिससे किसी को शक न हो, उसने बताया कि यहां तैयार ड्रग्स को महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में भेजा जाता था पुलिस ने कारखाने को मिट्टी में मिला दिया और आरोपी के मंसूबे पर भी पानी फेर दिया।





