Mon, Dec 29, 2025

ट्रेन में सफर कर रही बुजुर्ग महिला के 40 लाख के जेवर और नकदी चोरी, 48 घंटे में पुलिस ने पकड़ा चोर, बरामद किया माल

Written by:Sushma Bhardwaj
Published:
छापे में समस्त चोरी का माल सुरक्षित बरामद कर इसे पीड़ित परिवार को सौंप दिया गया।
ट्रेन में सफर कर रही बुजुर्ग महिला के 40 लाख के जेवर और नकदी चोरी, 48 घंटे में पुलिस ने पकड़ा चोर, बरामद किया माल

चलती ट्रेन से एक बुजुर्ग महिला का पर्स चोरी हो गया, पुलिस की उस वक़्त नींद उड़ गई जब उन्हे पता चला कि पर्स में करीबन 40 लाख कीमत के सोने के जेवर और नकदी रखी थी। घटना की जानकारी सामने आते ही रेलवे सुरक्षा बल (RPF), सरकारी रेल पुलिस (GRP) तथा स्थानीय अपराध शाखा (LCB) द्वारा चलाए गए एक तीव्र व संगठित अभियान में 48 घंटों के भीतर हीरों-सोने के आभूषण व नकदी की कुल 40 लाख की बड़ी चोरी का पर्दाफाश कर लिया गया।

महिला इंदौर से कल्याण तक का कर रही थी सफर 

घटना 20 जून 2025 को गाड़ी संख्या 22944 इंदौर–दौंड एक्सप्रेस के A-2 कोच में हुई, जब इंदौर निवासी 73-वर्षीय महिला यात्री ने कल्याण स्टेशन के समीप प्रातः जागने पर अपना हैंडबैग गायब पाया। बैग में हीरे की चूड़ियाँ, हार, अंगूठियाँ, सोने की घड़ी-चेन तथा ₹50,000 नकद सहित लगभग ₹40 लाख मूल्य की संपत्ति थी। सूचना मिलते ही पीड़िता ने हेल्पलाइन 139 पर कॉल की और GRP लोनावला में प्राथमिकी दर्ज करायी गई।

CCTV की मदद से पकड़ा चोर 

GRP-RPF की संयुक्त टीमों ने इंदौर से दौंड तक ट्रेन मार्ग के 18 प्रमुख स्टेशनों के CCTV फुटेज खंगाले। जाँच में पाया गया कि एक संदिग्ध व्यक्ति कल्याण स्टेशन पर उतरा, किंतु समय रहते बाहर न निकल कर कैमरों से बचने का प्रयास कर रहा था। गहन निगरानी और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपी महेश अरुण घाग उर्फ़ ‘विश्वास’ (निवासी – चेंबूर, मुंबई) को चिन्हित कर उसके ठिकाने पर छापा मारा गया। छापे में समस्त चोरी का माल सुरक्षित बरामद कर इसे पीड़ित परिवार को सौंप दिया गया।

पकड़ा गया आरोपी 

अपराधी पूर्व में भी चोरी के मामलों में लिप्त रहा है तथा हाल ही में जमानत पर था। त्वरित कार्रवाई RPF-GRP के सुचिंतित समन्वय की देन है, जिससे यात्रियों का विश्वास और मजबूत हुआ है। यात्री-सुरक्षा पश्चिम मध्य रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने यात्रियों से अपील की कि यात्रा के दौरान सतर्क रहें, सामान अपने पास सुरक्षित रखें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत निकटतम रेलवे कर्मचारी या हेल्पलाइन 139 पर दें।