MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

आज दिल्ली जाएंगे CM नीतीश कुमार, चुनावी साल में BJP आलाकमान से हो सकती है मुलाकात

Written by:Deepak Kumar
Published:
आज दिल्ली जाएंगे CM नीतीश कुमार, चुनावी साल में BJP आलाकमान से हो सकती है मुलाकात

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार शाम को दिल्ली के लिए रवाना होंगे। उनकी फ्लाइट शाम को है। बताया जा रहा है कि अचानक ही यह दौरा तय हुआ है। बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होना है और ऐसे में यह दौरा राजनीतिक लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस खबर के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है।

दिल्ली में दो दिन रह सकते हैं सीएम

खबर है कि नीतीश कुमार दिल्ली में दो दिन तक रह सकते हैं। यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब बिहार में एनडीए का विधानसभा वार कार्यकर्ता सम्मेलन चल रहा है। चुनावी तैयारी और संगठन को मजबूत करने के लिए यह दौरा अहम माना जा रहा है।

बीजेपी आलाकमान से मुलाकात संभव

दिल्ली में सीएम नीतीश कुमार बीजेपी शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात कर सकते हैं। बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीति, सीटों का बंटवारा और उम्मीदवारों की चर्चा हो सकती है। यह चर्चा आगामी चुनाव में एनडीए की स्थिति मजबूत करने के लिए अहम मानी जा रही है।

उप राष्ट्रपति चुनाव पर वार्ता

नौ सितंबर को उप राष्ट्रपति चुनाव है। सीएम नीतीश कुमार एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन से भी मुलाकात कर सकते हैं। बैठक में चुनावी रणनीति और समर्थन का विषय हो सकता है। इससे राजनीतिक समीकरण और स्पष्ट हो सकते हैं।

नीतीश कुमार सीएम और एनडीए चेहरा

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा। उन्होंने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि वह पार्टी का मुख्यमंत्री चेहरा रहेंगे। यह निर्णय पार्टी के कार्यकर्ताओं और मतदाताओं के लिए संकेत है।

चुनावी माहौल और तैयारियां

इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल पूरी तरह तैयार हैं। बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण अभियान के खिलाफ राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा चल रही है। वहीं एनडीए का विधानसभा वार सम्मेलन भी चल रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी का बिहार दौरा

चुनावी वर्ष में अब तक पीएम मोदी छह बार बिहार आ चुके हैं। उनकी अगली यात्रा सितंबर में हो सकती है, जब पटना मेट्रो का उद्घाटन करने की संभावना है। इससे पहले नीतीश कुमार का दिल्ली दौरा चुनावी रणनीति पर नई दिशा दे सकता है।