MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

अमित शाह सीतामढ़ी में करेंगे अमृत भारत ट्रेन का उद्घाटन, जानें पूरा रूट और टाइमटेबल

Written by:Deepak Kumar
Published:
अमित शाह सीतामढ़ी में करेंगे अमृत भारत ट्रेन का उद्घाटन, जानें पूरा रूट और टाइमटेबल

दिल्ली और सीतामढ़ी के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस को लेकर बिहार के लोगों में खासा उत्साह है. यह साप्ताहिक ट्रेन शुक्रवार (08 अगस्त, 2025) को सीतामढ़ी से हरी झंडी पाकर रवाना होगी. केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह खुद सीतामढ़ी स्टेशन से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इस नई रेल सेवा से बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के बीच सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी.


पुरानी दिल्ली से 9 अगस्त से नियमित संचालन

अमृत भारत एक्सप्रेस का नियमित संचालन 9 अगस्त से शुरू होगा. यह ट्रेन हर शनिवार दोपहर 2 बजे पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10:45 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी. वहीं, वापसी में यह हर रविवार रात 10:15 बजे सीतामढ़ी से चलेगी और सोमवार रात 10:40 बजे पुरानी दिल्ली पहुंचेगी. यह साप्ताहिक ट्रेन प्रवासी मजदूरों, श्रमिकों और यात्रियों के लिए किफायती और सुविधाजनक विकल्प होगी.


उद्घाटन स्पेशल का रूट और समय

उद्घाटन के दिन यह ट्रेन विशेष रूप से 05599 (सीतामढ़ी-दिल्ली उद्घाटन स्पेशल) के रूप में चलाई जाएगी. यह सीतामढ़ी से दोपहर 2:30 बजे रवाना होगी और बैरगनिया (15:15), रक्सौल (16:10), नरकटियागंज (17:15), बगहा (18:20), सिसिवा बाजार (19:55), कप्तानगंज (20:30), गोरखपुर (21:30), बस्ती (22:45), गोंडा (00:35), लखनऊ (03:40), कानपुर सेंट्रल (06:00), टुंडला (09:10) और गाजियाबाद (12:15) होते हुए अगले दिन दोपहर 2 बजे दिल्ली पहुंचेगी. यह रूट उत्तर बिहार, पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के यात्रियों को सीधी कनेक्टिविटी देगा.


कुल 20 डिब्बे, 1100 किमी का सफर

अमृत भारत एक्सप्रेस में कुल 20 डिब्बे होंगे, जिनमें 11 सामान्य श्रेणी और 8 स्लीपर श्रेणी के कोच शामिल हैं. यह ट्रेन 1100 किलोमीटर की दूरी महज 20 घंटे 45 मिनट में तय करेगी. यात्रियों को सस्ती दरों पर आरामदायक सफर का अनुभव मिलेगा. खास बात यह है कि इस ट्रेन के चलने से बड़ी संख्या में प्रवासी और श्रमिक लाभान्वित होंगे, जो अब दिल्ली और बिहार के बीच बेहतर रेल सुविधा का फायदा उठा सकेंगे.