बिहार सरकार में उद्योग एवं पथ निर्माण मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने सोमवार, 12 जनवरी 2026 को अररिया के फारबिसगंज स्थित शगुन पैलेस में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। इस दौरान उन्होंंने उद्योग एवं पथ निर्माण विभाग से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी साझा की। साथ ही क्षेत्र में अधोसंरचना के विकास, सड़क निर्माण की प्रगति, औद्योगिक गतिविधियों के विस्तार तथा रोजगार सृजन से जुड़े पहलुओं पर विस्तृत चर्चा हुई।
मंत्री जायसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि राज्य में मुंबई और पुणे की तर्ज पर पांच आधुनिक एक्सप्रेस हाईवे बनाए जाएंगे। इसके लिए पूरे बिहार को कवर करने वाला मास्टर रोड मैप तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए सरकार सड़क, उद्योग और रोजगार के क्षेत्र में एक साथ काम कर रही है।
बिहार मंत्री ने कहा कि मेरा निरंतर प्रयास है कि विकास की योजनाएं केवल काग़ज़ों तक सीमित न रहें, बल्कि ज़मीनी स्तर पर प्रभावी रूप से लागू हों और आमजन को इसका प्रत्यक्ष लाभ मिले। संवाद और सहभागिता के माध्यम से विकास की इस यात्रा को और अधिक गति देने का प्रयास सतत जारी रहेगा।
लागू होगी नई रोड मेंटेनेंस पॉलिसी
मंत्री ने बताया कि फरवरी-मार्च 2026 से नई रोड मेंटेनेंस पॉलिसी लागू करने की तैयारी है। इस नीति के तहत लोग मोबाइल नंबर और फोटो के जरिए शिकायत दर्ज करा सकेंगे। तय समय के अंदर शिकायत का समाधान किया जाएगा। उद्योग विभाग की योजनाओं पर बात करते हुए डॉ. जायसवाल ने कहा कि बिहार के सभी जिलों में लैंड बैंक बनाया जाएगा। हर जिले में 1000 से 2000 एकड़ जमीन चिन्हित की जाएगी। इस पर करीब ₹26,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे।





