Tue, Dec 30, 2025

BPSC TRE 4 की भर्ती प्रक्रिया जल्द होगी शुरू, भरे जाएंगे लाइब्रेरियन के भी पद, बिहार शिक्षा मंत्री ने की बड़ी घोषणाएं

Written by:Shyam Dwivedi
Published:
बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने सोमवार 29 दिसंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर कहा कि विद्यालयों में टीआरई-4 के अंतर्गत होने वाली शिक्षक बहाली प्रक्रिया को तेज किया जा रहा है। वर्ष 2025-26 के बजट में शिक्षा क्षेत्र के लिए 70 हजार करोड़ रुपये से अधिक का प्रावधान किया गया है।
BPSC TRE 4 की भर्ती प्रक्रिया जल्द होगी शुरू, भरे जाएंगे लाइब्रेरियन के भी पद, बिहार शिक्षा मंत्री ने की बड़ी घोषणाएं

बिहार में शिक्षक नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। सोमवार 29 दिसंबर को बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा है कि विद्यालयों में टीआरई-4 के अंतर्गत होने वाली शिक्षक बहाली प्रक्रिया को तेज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सभी खाली पदों का विवरण 15 जनवरी तक बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) को भेज दिया जाएगा, ताकि बहाली की आगे की प्रक्रिया समय पर शुरू हो सके।

शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने सूचना भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। इस दौरान उन्होंंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार को प्रगतिशील और विकसित बनाने के लिए राज्य सरकार दृढ़ संकल्पित है। इसमें शिक्षा विभाग का महत्वपूर्ण योगदान है।

शिक्षा क्षेत्र में 70 हजार करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान

शिक्षा मंत्री ने कहा कि वर्ष 2025-26 के बजट में शिक्षा क्षेत्र के लिए 70 हजार करोड़ रुपये से अधिक का प्रावधान किया गया है, जो राज्य के इतिहास में एक बड़ी उपलब्धि है। हाल ही में कैबिनेट द्वारा पारित ‘सात निश्चय-3’ में शिक्षा को विशेष प्राथमिकता दी गई है। इसके तहत हर प्रखंड में एक मॉडल स्कूल की स्थापना की जाएगी। साथ ही डिग्री कॉलेजों और पुराने शैक्षणिक संस्थानों को हाईटेक बनाने पर भी फोकस किया जा रहा है।

TRE-4 की बहाली पर सरकार की तैयारी तेज

मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि TRE-4 की बहाली के लिए हम लोग पूरी तैयारी में जुट गए हैं। जनवरी माह के 15 से 20 तारीख तक विज्ञापन प्रकाशन के लिए बीपीएससी को अधियाचना भेज दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पहले शिक्षकों में कमी थी लेकिन अभी के समय में बिहार में शिक्षकों और प्रधानाध्यापक की संख्या 2 लाख 27 हजार के करीब हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि बड़े पैमाने पर नियुक्तियां की गई है। करीब 5000 अनुकंपा नियुक्तियां हो चुकी हैं। TRE 4 की बहाली के बाद शिक्षकों की संख्या और बढ़ जाएगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग को हमेशा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगे बढ़ाने के लिए काम किया है।

लाइब्रेरियन के पदों पर होगी भर्ती

शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने घोषणा की है कि राज्य में जल्द ही 5500 लाइब्रेरियन की बहाली की जाएगी। इसके साथ ही दिव्यांगजनों के लिए 7500 पदों पर भी नियुक्ति जल्द पूरी की जाएगी।

शिक्षा व्यवस्था पर फोकस

मंत्री ने कहा कि बड़ी संख्या में नए शिक्षकों की नियुक्ति के बाद उनके प्रशिक्षण पर भी ध्यान दिया जा रहा है। इसके लिए वर्कशॉप और ट्रेनिंग-लर्निंग प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं। राज्य में मॉडर्न एजुकेशन को बढ़ावा दिया जा रहा है। स्मार्ट क्लासरूम बनाए गए हैं, शिक्षकों को टैबलेट की सुविधा दी जा रही है और बाइलिंगुअल किताबें उपलब्ध कराई जा रही हैं।

उन्होंने बताया कि सरकार का प्रयास है कि बच्चों को किताबें और स्कूल किट समय पर मिलें। अब तक 1 करोड़ 19 लाख बच्चों को पाठ्य पुस्तकें पहुंचाई जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में उच्च शिक्षा पर भी सरकार का विशेष फोकस रहेगा। कुछ विश्वविद्यालयों में सेशन लेट चल रहे थे, जिनमें अब सुधार हुआ है। वहीं राज्य के करीब 78 हजार स्कूलों को कक्षा 1 से 12 तक अपग्रेड किया जाएगा।