MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

Bihar Election Result 2025: तेजप्रताप यादव ने जमकर की मोदी-शाह की तारीफ, RJD पर कसा तंज, कहा- आज तेजस्वी फेल हुए

Written by:Shyam Dwivedi
Published:
Last Updated:
महुआ सीट से हार के बाद जनशक्ति जनता दल (JJD) अध्यक्ष तेज प्रताप यादव का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की जमकर तारीफ की। इसके साथ ही आरजेडी पर तंज कसते हुए कहा कि आज तेजस्वी फेल हुए हैं।
Bihar Election Result 2025: तेजप्रताप यादव ने जमकर की मोदी-शाह की तारीफ, RJD पर कसा तंज, कहा- आज तेजस्वी फेल हुए

बिहार में NDA ने विधानसभा चुनावों के रुझानों बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं महागठबंधन के कई दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा। बीजेपी राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। BJP मुख्यालय में जश्न का माहौल है। जनशक्ति जनता दल (JJD) अध्यक्ष तेज प्रताप यादव भी महुआ सीट से हार गए हैं। इस बीच, उनका बड़ा बयान सामने आया है।

तेजप्रताप यादव ने RJD की हार को ‘जयचंदों’ की हार बताया और परिवारवाद की राजनीति पर तंज कसा है। तेज प्रताप ने बिहार में NDA की जीत को सुशासन और मोदी-शाह के सशक्त नेतृत्व का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि हमारी हार में भी जनता की जीत छिपी है। हम हारकर भी जीत गए हैं क्योंकि बिहार ने साफ़ संदेश दे दिया है कि अब राजनीति परिवारवाद की नहीं बल्कि सुशासन और शिक्षा की होगी।

तेजप्रताप यादव ने की मोदी-शाह की तारीफ

महूआ सीट से मिली हार के बाद तेजप्रताप यादव ने PM मोदी और अमित शाह की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि ‘बिहार ने सुशासन की सरकार चुनी है। हम इसका सम्मान करते हैं और हर कदम पर जनता के हित में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। यह जीत हमारे सफल प्रधानमंत्री और दुनिया के सबसे मज़बूत नेता नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और उनकी जादुई लीडरशिप का कमाल है।

उन्होंने आगे कहा कि जनता ने नीतीश कुमार के सुशासन को खुले दिल से स्वीकार किया है। बिहार की यह ऐतिहासिक जीत BJP, भारत के गृह मंत्री और BJP के चाणक्य अमित शाह, और BJP बिहार के इंचार्ज मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की दिन-रात की मेहनत का परिणाम है।

जयचंदों ने RJD को खोखला कर दिया- तेज प्रताप

तेजप्रताप यादव ने महागठबंधन की हार पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने RJD पर तंज कसते हुए कहा कि यह जयचंदों की हार है। हमने पहले ही कहा था कि इस चुनाव के बाद बिहार से कांग्रेस खत्म हो जाएगी और आज कहना ही क्या, यह साफ दिख गया! मैं हारकर भी जीता हूं, क्योंकि जनता का प्यार, भरोसा और आशीर्वाद मेरे साथ है लेकिन सच कड़वा है।

इन जयचंदों ने RJD को अंदर से खोखला कर दिया, बर्बाद कर दिया, इसलिए आज तेजस्वी फेल हुए। जनता ने सुशासन को चुना है। जनता ने साफ कर दिया कि परिवारवाद की राजनीति से विकास नहीं होगा।