बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन का रिजल्ट जारी करने के साथ ही AIBE 21 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके जरिए डेट्स का ऐलान किया गया है।
नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी के मुताबिक एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन 11 फरवरी से शुरू हो जाएगा। जो अभ्यर्थी पिछले एग्जाम में क्वालीफाई नहीं कर पाए हैं वह इस एग्जाम का हिस्सा बन सकते हैं। एग्जाम देने के लिए उन्हें ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा बस उन्हें अपनी तैयारियां जारी रखनी होंगी।
AIBE 21 के लिए जारी डेट्स
नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी के मुताबिक एआईबीई एग्जाम के रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 11 फरवरी 2026 से हो जाएगी। ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2026 रखी गई है। एप्लीकेशन फीस 1 मई 2026 तक जमा की जा सकती है। रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अगर कोई करेक्शन करना है तो उसकी अंतिम तारीख 3 मई 2026 रखी गई है। एडमिट कार्ड 22 मई 2026 को जारी किए जाएंगे।परीक्षा 7 जून 2026 को आयोजित होगी। रिजल्ट जारी करने की तिथि घोषित नहीं की गई है।

योग्यता एवं मापदंड
AIBE 21 में भाग लेने वाले उम्मीदवार का बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 3 या 5 वर्षीय एलएलबी पास होना अनिवार्य है। जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 45% अंक तथा एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 40% अंक के साथ एलएलबी उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। एग्जाम के लिए किसी भी तरह की उम्र की सीमा नहीं रखी गई है।
कितने अभ्यर्थी हुए क्वालीफाई
ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन 20 का रिजल्ट 7 जनवरी को जारी किया गया है। इसमें 251968 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। जिसमें से 174386 उम्मीदवार क्वालीफाई हुए हैं। 77579 उम्मीदवार ऐसे हैं जो परीक्षा पास नहीं कर सके हैं। पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या 165613 थी जिसमें से 113063 पास हुए हैं और 52547 क्वालीफाई नहीं कर पाए। महिला अभ्यर्थियों की संख्या 86336 थी जिसमें से 61310 को सफलता मिली और 25026 परीक्षा पास नहीं कर पाईं। 19 ट्रांसजेंडर अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 13 पास हुए और 6 फेल हुए।





