MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

Corona effect: श्योपुर में सराहनीय पहल, डेढ़ लाख मॉस्क के साथ बनाए गए 1500 पीपीई किट

Published:
Corona effect: श्योपुर में सराहनीय पहल, डेढ़ लाख मॉस्क के साथ बनाए गए 1500 पीपीई किट

श्योपुर।विनय कुमार

कोरोना वायरस(corona virus) के बचाव के लिए मप्र आजीविका ग्रामीण मिशन द्वारा लगातार मास्क(mask) व पीपीई किट(ppe kit) तैयार करने का काम किया जा रहा है। श्योपुर में आजीविका मिशन से जुड़े महिला समूहों ने अब तक डेढ़ लाख मास्क व 1500 पीपीई किट तैयार कर दी हैं।

53 स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा मास्क व पीपीई किट बनाने का काम किया जा रहा है। यह मास्क 225 ग्राम पंचायतों(Gram panchayats), मेडिकल स्टोर(medical stores), प्रशासन(administration) एवं पुलिस(police) के अधिकारी-कर्मचारियों दिए जा रहे हैं। तैयार की गई 1500 पीपीई किट चिकित्सा कर्मचारियों के लिए जिला चिकित्सालय को उपलब्ध करा दी गई है। समूह की महिलाओं द्वारा 50 लीटर सैनिटाईजर(sanitizer), 1200 हैण्डवॉश(handwash), 1594 टॉयलेट क्लीनर(toilet cleaner), 1700 फिनायल, 1900 साबून तैयार किए गए हैं। जिनका वितरण कराया जा रहा है।