Wed, Dec 31, 2025

दमोह उपचुनाव 2021: BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, 10वें स्थान पर ज्योतिरादित्य सिंधिया

Written by:Pooja Khodani
Published:
Last Updated:
दमोह उपचुनाव 2021: BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, 10वें स्थान पर ज्योतिरादित्य सिंधिया

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। 17 अप्रैल को होने वाले दमोह उपचुनाव (Damoh By-election 2021) के लिए भाजपा  (BJP) ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इसमें पहले नंबर पर BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा  (VD Shrama)  और दूसरे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan)  ) और 10वें नंबर पर ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को रखा गया है।, जिसको लेकर सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

यह भी पढ़े.. दमोह उपचुनाव: राहुल लोधी ने भरा नामांकन, सीएम रहे मौजूद, चुनाव से पहले किया बड़ा दावा

कांग्रेस मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने ट्वीट कर तंज कसा है। सलूजा ने लिखा है कि सिंधिया जी 10 नंबरी ? दमोह उपचुनाव में स्टार प्रचारकों की सूची में सिंधिया जी का नाम 10 वे नंबर पर ….?कितना सम्मान ? इसके पूर्व भी उपचुनाव में भी सिंधिया जी का नाम दसवे नंबर पर था , आख़िर भाजपा क्यों उन्हें बार- बार दस नंबरी ही बताती है ?

दरअसल, राहुल लोधी (Rahul Lodhi) के कांग्रेस विधायक के पद से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल होने के चलते दमोह उपचुनाव हो रहे है। 17 अप्रैल को वोटिंग होनी है और 2 मई को परिणाम घोषित किए जाएंगे। BJP ने राहुल लोधी को अपना उम्मीदवार बनाया है और कांग्रेस ने अजय टंडन  (Ajay Tandon) को मैदान में उतारा है। राहुल लोधी ने आज मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में अपना नामांकन भरा है। वही टंडन द्वारा अभी नामांकन भरा जाना है।

बीते साल 28 सीटों पर हुए मध्य प्रदेश उपचुनाव के बाद अब दमोह उपचुनाव कांटे की टक्कर वाला माना जा रहा है। इसमें बीजेपी के साथ राहुल लोधी की भी साख दांव पर लगी है, वही कांग्रेस (Congress) की भी अग्निपरीक्षा है। क्योंकि इस बार भी कांग्रेस का बीजेपी से नहीं बल्कि कांग्रेस से ही सामना होना है।राहुल लोधी को वर्तमान में कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त है और मध्य प्रदेश सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन के अध्यक्ष भी हैं।

दमोह उपचुनाव का शेड्यूल

  1. दिनांक 30 मार्च मंगलवार नामांकन जमा कराने की आखरी तारीख
  2. दिनांक 31 मार्च बुधवार नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी
  3. दिनांक 3 अप्रैल शनिवार नामांकन वापस लेने की लास्ट डेट
  4. दिनांक 17 अप्रैल 2021 शनिवार मतदान यानी वोटिंग
  5. दिनांक 2 मई 2021 रविवार मतगणना एवं चुनाव परिणाम

https://twitter.com/NarendraSaluja/status/1376878952019488768

 

 

 

दमोह उपचुनाव दमोह उपचुनाव