नए साल की शुरुआत अगर भगवान के दर्शन से हो जाए, तो लोगों को सालभर सुकून का एहसास रहता है। यही वजह है कि हर साल 31 दिसंबर की रात और 1 जनवरी की सुबह इंदौर का खजराना गणेश मंदिर श्रद्धालुओं से भर जाता है। आधी रात की आरती और नए साल के पहले दर्शन के लिए लाखों लोग मंदिर पहुंचते हैं। इस भीड़ में सिर्फ इंदौर ही नहीं, बल्कि आसपास के जिलों और दूसरे राज्यों से भी भक्त शामिल होते हैं।
लेकिन आस्था के इस सैलाब के साथ सबसे बड़ी चुनौती होती है ट्रैफिक और सुरक्षा की। पिछले वर्षों में जाम, अव्यवस्था और घंटों की परेशानी देखने को मिली है। इन्हीं अनुभवों को ध्यान में रखते हुए इस बार इंदौर प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस ने पहले से पूरी तैयारी कर ली है और न्यू ईयर के लिए खास ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू किया गया है।
खजराना गणेश मंदिर में भीड़ का अनुमान और प्रशासन की तैयारी
खजराना गणेश मंदिर इंदौर ही नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश के सबसे प्रमुख धार्मिक स्थलों में गिना जाता है। मान्यता है कि यहां सच्चे मन से मांगी गई मुराद जरूर पूरी होती है। यही कारण है कि साल के आखिरी दिन और नए साल के पहले दिन यहां श्रद्धालुओं की संख्या कई गुना बढ़ जाती है। प्रशासन के अनुमान के मुताबिक 31 दिसंबर और 1 जनवरी को लाखों भक्त मंदिर पहुंच सकते हैं।
इसी भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था को प्राथमिकता पर रखा है। श्रद्धालु बिना जाम में फंसे, सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से दर्शन कर सकें। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने नया रूट मैप तैयार किया है, जिसमें आने और जाने के रास्ते अलग-अलग रखे गए हैं, ताकि वाहनों की क्रॉस मूवमेंट न हो और जाम की स्थिति न बने।
खजराना गणेश मंदिर के लिए बदला गया ट्रैफिक रूट
न्यू ईयर के मौके पर खजराना गणेश मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को अब पुराने रास्तों की बजाय तय किए गए नए रूट का इस्तेमाल करना होगा। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार श्रद्धालु खजराना चौक से सीधे मंदिर की ओर जाने के बजाय सर्विस रोड का उपयोग करेंगे। यह सर्विस रोड सिद्धिविनायक हॉस्पिटल और गणेशपुरी क्षेत्र से होकर मंदिर की पार्किंग तक पहुंचेगी।
इस व्यवस्था का उद्देश्य यह है कि मुख्य सड़क पर भीड़ और वाहनों का दबाव कम रहे। श्रद्धालुओं की गाड़ियां सीधे पार्किंग एरिया तक पहुंच सकेंगी, जिससे सड़क पर रुकावट नहीं बनेगी। वापसी के समय भी अलग रास्ता तय किया गया है। दर्शन के बाद भक्तों को कालका माता मंदिर गेट और पीपल चौक की ओर से बाहर निकाला जाएगा। इससे आने और जाने वाले वाहनों की भिड़ंत नहीं होगी और ट्रैफिक सुचारू रूप से चलता रहेगा।
इन रास्तों पर पूरी तरह प्रतिबंध
न्यू ईयर ट्रैफिक प्लान के तहत कुछ अहम रास्तों पर वाहनों की एंट्री पूरी तरह बंद कर दी गई है। बंगाली चौक से सिद्धिविनायक हॉस्पिटल तक सर्विस रोड पर आम वाहनों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि श्रद्धालुओं के लिए तय रूट पर किसी तरह की बाधा न आए और आपात स्थिति में प्रशासन को काम करने में आसानी हो।
इसके अलावा खजराना चौक और स्टार चौक के बीच सिटी बस सेवा भी अस्थायी रूप से बंद रहेगी। रोजाना इस रूट से सफर करने वाले यात्रियों को वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करना होगा। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे बिना जरूरत इस इलाके में जाने से बचें और यदि जाना जरूरी हो, तो पहले ट्रैफिक डायवर्जन की जानकारी जरूर ले लें।





