नया साल 2026 आने वाला है इसके स्वागत की तैयारियां हो रही हैं, लोग प्लान कर रहे हैं कि कैसे जश्न मानना है, किसके साथ कहाँ पार्टी करनी है लेकिन इसी बीच पुलिस और प्रशासन भी अपनी तैयारियों में लगा है, मध्य प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी जिसे मिनी मुंबई भी कहा जाता है, वहां की ट्रैफिक पुलिस ने विशेष मेहमानों के लिए विशेष तैयारी की है और एक पोस्टर जारी कर संदेश दिया है, पुलिस ने पोस्टर पर लिखा है ..कोशिश करें आप हमारे मेहमान न बनें .. इंदौर ट्रैफिक पुलिस का ये पोस्टर इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और चर्चा का विषय बना हुआ है।
दरअसल नए साल को देखते हुए इंदौर ट्रैफिक पुलिस ने कमर कस ली है। नये साल को सुरक्षित और खुशनुमा बनाये रखने लिए इस बार पुलिस ने एक अनूठा पोस्टर जारी कर हुड़दंगियों और नियमों का उल्लंघन करने वालों को चेतावनी दी है। शहर के प्रमुख चौराहों से लेकर बाहरी इलाकों तक पुलिस का सख्त पहरा रहेगा। शहर के हर चौराहे पर चेकिंग की जाएगी। ट्रैफिक पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले और दूसरों का मजा किरकिरा करने वालों के लिए एक पोस्टर जारी कर उन्हें अलग अंदाज में चेतावनी दी है।
पुलिस ने लिखा… आप हमारे मेहमान न बनें
इंदौर ट्रैफिक पुलिस ने THIS NEW YEAR’S EVE के नाम से एक अनोखा पोस्टर जारी किया है, इस समय ये पोस्टर पूरे इंदौर में चर्चा का विषय बना हुआ है, ट्रैफिक पुलिस ने पोस्टर में सबसे ऊपर लिखा है यातायात प्रबंधन पुलिस, महानगर इंदौर, इसके नीचे लिखा है कि “कोशिश करें, आप हमारे मेहमान न बनें”, पुलिस ने पोस्टर में 31 दिसंबर की रात के लिए विशेष संदेश भी दिया है जो नशे में वाहन चलाने वालों के लिए नसीहत और चेतावनी दोनों है।
“आप आएं वाहन से लेकिन जाएंगे पैदल”
पोस्टर में इंदौर ट्रैफिक पुलिस नेआगे लिखा है कि सिर्फ हमारे खास मेहमानों के लिए… नशे में वाहन चलाने वाले… तेज या लापरवाही से वाहन चलाने वाले… स्टंटबाजी कर दूसरों की जान जोखिम में डालने वाले…आप आएं वाहन से लेकिन जाएंगे पैदल… समय… पूरी रात… स्थान… नजदीकी पुलिस स्टेशन। पोस्टर के अंत में ट्रैफिक पुलिस ने लिखा… अनुशासन और जिम्मेदारी के साथ जश्न मनाएं स्वयं भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।
शकील अंसारी की रिपोर्ट




