MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

हादसा: फैक्ट्री में लगी भीषण आग, करोड़ों का नुकसान

Published:
हादसा: फैक्ट्री में लगी भीषण आग, करोड़ों का नुकसान

बड़वानी।

प्रदेश में कोरोना संकटकाल के बीच एक बड़ा हादसा बड़वानी जिले से सामने आया है। जहाँ बड़वानी के कपास फैक्ट्री में शुक्रवार सुबह भीषण आग लग गई। आग इतनी तीव्र थी कि उसपर काबू पाने में करीब सात घंटे की मशक्कत करनी पड़ी। वहीँ आगजनी में करीब एक करोड़ से ज्यादा रूपए का माल जलकर ख़ाक हो गया है।

दरअसल शुक्रवार को अहले सुबह बड़वानी के नवलपुरा स्थित कपास फैक्ट्री में आग लग गई। जिसके बाद आसपास के लोगों द्वारा सुचना मिलने पर थाना प्रभारी राजेश यादव तत्काल मौके पर पहुंचे। आगजनी इतनी भीषण थी कि चार फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। जिन्होंने सात घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गयाव् वहीँ बचे हुए कपास को गीला किया गया।

बता दें कि फैक्ट्री के मालिक नवीन कुमार जैन के मुताबिक आगजनी में 1200 रुई गठान और 1000 बोरी का कांकड़ा जलकर खाक हो गया है। जिसकी कुल कीमत एक करोड़ से ज्यादा आंकी गयी है। वहीँ आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।