Mon, Dec 29, 2025

नेमावर केस में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ

Written by:Lalita Ahirwar
Published:
Last Updated:
नेमावर केस में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ

देवास, अमिताभ शुक्ला। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज नेमावर पहुंचे जहां उन्होंने आदिवासी परिवार के साथ घटित नृशंस व जघन्य हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मुलाकात कर अपनी शोक संवेदनाए व्यक्त की साथ ही घटना की पूरी विस्तृत जानकारी ली। कमलनाथ ने पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया कि वे चिंता ना करें और कहा कि दुख की इस घड़ी में वे और पूरी कांग्रेस आपके साथ खड़ी है, आपको न्याय दिलाने में हम हरसंभव मदद करेंगे , मैं खुद इस घटना से दुखी व आहत हूँ।

पीड़ित परिवार ने उन्हें बताया कि किस प्रकार पुलिस ने इस हत्याकांड पर शुरुआत में लापरवाही की , आरोपी खुलेआम घूमते रहे ,उन्हें पकड़ा तक नहीं ,उनसे पूछताछ तक नहीं की , किस प्रकार उनकी रिपोर्ट लिखने में आनाकानी की गई, किस प्रकार अपराधी को राजनीतिक संरक्षण मिलता रहा।

ये भी देखें-इस व्यक्ति ने खुद को बताया ‘कल्कि’ का अवतार, धरती पर सूखा लाने की चेतावनी

जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलेगा ,हम चैन से नहीं बैठेंगे- कमलनाथ

इस दौरान कमलनाथ ने कहा- इस पूरे मामले की सीबीआई जांच होना चाहिए ताकि आरोपियों को मिले राजनीतिक संरक्षण का खुलासा हो सके ,किस प्रकार की लापरवाही इस जघन्य हत्याकांड को लेकर बरती गई ,यह सब सच सामने आ सके और पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।

इस मौके पर उनके साथ अरुण यादव , सज्जन वर्मा , कांतिलाल भुरिया , जीतू पटवारी , विक्रांत भुरिया व अन्य नेतागण उपस्थित थे।